
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. तैमूर गेम खेलने निकलें या अपने मम्मी पापा के साथ आउटिंग पर, उन्हें उनके फैन्स का पूरा अटेंशन मिलता है. हालांकि हाल ही में तैमूर किसी गेम के चलते नहीं बल्कि अपनी टीशर्ट के चलते सुर्खियों में रहे.
दरअसल मुंबई में लोकसभा चुनावों के दौरान तैमूर अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. तस्वीर उस वक्त ली गई थी जब करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ मतदान करने निकली थीं. तैमूर ने उस रोज ओरेंज कलर की टीशर्ट पहनी हुई थी और हरे रंग के शॉर्ट्स. लेकिन वायरल हो रही तस्वीर में जो चीज सबसे ज्यादा गौर करने वाली थी, वो थी उनकी टीशर्ट पर बना ग्राफिक्स.
यानि जाहिर सी बात है कि किसी ने भाजपा के समर्थन में माहौल बनाने के उद्देश्य से या मजाक करने के लिए तैमूर की तस्वीर को फोटोशॉप किया और टीशर्ट पर नमो अगेन लिख दिया. 12 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान भी इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.