Advertisement

तैमूर की टीशर्ट पर NAMO AGAIN, जानिए वायरल हो रही तस्वीर का सच

तैमूर अली खान की एक तस्वीर पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में तैमूर मोदी अगेन लिखी टीशर्ट पहने नजर आ रहे है.

करीना कपूर खान और तैमूर अली खान करीना कपूर खान और तैमूर अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. तैमूर गेम खेलने निकलें या अपने मम्मी पापा के साथ आउटिंग पर, उन्हें उनके फैन्स का पूरा अटेंशन मिलता है. हालांकि हाल ही में तैमूर किसी गेम के चलते नहीं बल्कि अपनी टीशर्ट के चलते सुर्खियों में रहे.

Advertisement

दरअसल मुंबई में लोकसभा चुनावों के दौरान तैमूर अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. तस्वीर उस वक्त ली गई थी जब करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ मतदान करने निकली थीं. तैमूर ने उस रोज ओरेंज कलर की टीशर्ट पहनी हुई थी और हरे रंग के शॉर्ट्स. लेकिन वायरल हो रही तस्वीर में जो चीज सबसे ज्यादा गौर करने वाली थी, वो थी उनकी टीशर्ट पर बना ग्राफिक्स.

तस्वीर में तैमूर की टीशर्ट पर नमो अगेन लिखा नजर आ रहा था. तो क्या तैमूर अली खान उस रोज पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने निकले थे? जवाब है- नहीं. ये तस्वीर असल में फोटोशॉप की गई थी. हकीकत का पता तब चलता है जब तैमूर की उस दिन की बाकी तस्वीरें निकाल कर देखी जाती हैं. असल में तैमूर की टीशर्ट पर कुछ और ही ग्राफिक्स बना हुआ है.

Advertisement

यानि जाहिर सी बात है कि किसी ने भाजपा के समर्थन में माहौल बनाने के उद्देश्य से या मजाक करने के लिए तैमूर की तस्वीर को फोटोशॉप किया और टीशर्ट पर नमो अगेन लिख दिया. 12 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान भी इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement