Advertisement

करीना के अलावा इन स्टार किड्स की हुई फेक फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की फेक फोटो खूब वायरल हो रही है. जानते हैं करीना के पहले ऐसे कौन से स्टार किड्स हैं, जिनकी फेक तस्वीरें ऐसे वायरल हो चुकी हैं.

करीना कपूर के बच्चे की फेक फोटो करीना कपूर के बच्चे की फेक फोटो
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

20 दिसबंर को करीना कपूर खान ने अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया पर करीना के बच्चे की तस्वीर वायरल हो गई थी.

करीना-सैफ का नन्हा नवाब तैमूर है 5 हजार करोड़ का वारिस

तस्वीर में करीना हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई हैं और उनकी बांहों में नन्हा तैमूर है. कल से ही यह बहस छिड़ी हुई थी कि यह तस्वीर असली है या नकली. हालांकि करीना के पिता रणधीर कपूर ने बुधवार को खुलासा किया कि यह तस्वीर नकली है.

Advertisement

सिर्फ करीना ही नहीं, इसके पहले भी कई बॉलीवुड सिलेब्स के साथ ऐसा हुआ है. इस लिस्ट में रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहिद कपूर का नाम भी शामिल है.

रानी मुखर्जी की पहली बेटी अदिरा का जन्म भी ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही हुआ था. बेटी के जन्म के बाद ही रानी के नाम पर बने इंस्टाग्राम हैंडल ने रानी की बेबी की फेक तस्वीर पोस्ट कर दी. इसके बाद रानी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि ये तस्वीर उनकी बेटी की नहीं है.

शाहिद कपूर की बेटी मिशा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. अगस्त में मीरा राजपूत ने अपनी बेटी को जन्म दिया था और उसके तुरंत बाद ही शाहिद-मीरा संग एक बेबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इतना ही नहीं मिशा के जन्म के कुछ दिनों बाद जब आलिया भट्ट ने एक बच्ची के साथ अपनी फोटो शेयर की तो लोगों को लगा कि ये शाहिद की ही बेटी हैं.

Advertisement

पांच साल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन की भी अपनी बेटी आराध्या के साथ एक फोटो वायरल हुई थी. हालांकि फोटो देखकर किसी को भी पता चल जाए कि यह फोटोशॉप्ड फोटो है लेकिन उस समय काफी लोगों ने इस तस्वीर को असली तस्वीर मान लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement