Advertisement

करण के बच्चों की पार्टी में छाए तैमूर, दिखा सबसे अलग अंदाज

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें कैमरों से कितना प्यार है. तैमूर जब भी कैमरा को दिखते हैं एक्साइटेड हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ करण जौहर के बच्चों यश और रूही के बर्थडे पार्टी में जाते वक्त दिखा.

तैमूर अली खान तैमूर अली खान
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें कैमरों से कितना प्यार है. तैमूर जब भी कैमरा को दिखते हैं एक्साइटेड हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ करण जौहर के बच्चों यश और रूही के बर्थडे पार्टी में जाते वक्त दिखा.

7 फरवरी को यश और रूही का पहला जन्मदिन था. करण ने अपने घर पार्टी रखी थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तैमूर कार में करीना की गोद में बैठे हैं और कैमरों को देखकर खिलखिलाकर हंसने लगते हैं.

Advertisement

तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जल्दी वायरल हो जाती हैं. वो जहां भी जाते हैं, मीडिया उनकी तस्वीरें खींचने लगती है. अब तो करीना को भी लगने लगा है कि यह कुछ ज्यादा हो रहा है. करीना ने Bollywoodlife.com से बात करते हुए कहा था- यह कुछ ज्यादा हो रहा है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती. मैं चाहती हूं कि ऐसा न हो. पैरेंट्स के तौर पर हम चाहते हैं कि तैमूर का बचपन सामान्य रूप से बीते. अभी उसे मीडिया अटेंशन समझ नहीं आता, लेकिन कभी तो आएगा ही. जब करीना से कहा गया कि कैमरा लाइट्स देखकर तैमूर हंसते हैं. इस पर तैमूर ने कहा- मेरे ख्याल से वो लाइट्स को देखकर हंसता है. वो जानना चाहता है यह सब क्या है?

मम्मी करीना की तरह तैमूर भी हैं फिटनेस फ्रीक, लिया जिम मेंमबरशिप!

Advertisement

आपको बता दें कि यश और रूही के बर्थडे पार्टी में तैमूर के अलावा शाहरुख खान के बेटे अबराम, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य, अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement