Advertisement

तैमूर नहीं करेगा बॉलीवुड डेब्यू, जानें क्या है खबर का सच

शुक्रवार को खबर आई थी कि करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में एक छोटे से रोल में नजर आएंगे. जानें, इस खबर की पूरी सच्चाई.

करीना कपूर खान, तैमूर अली खान करीना कपूर खान, तैमूर अली खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

शुक्रवार को खबर आई थी कि करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में एक छोटे से रोल में नजर आएंगे. लेकिन यह खबर महज अफवाह निकली.

Bollywoodlife ने जब करीना के स्पोक्सपर्सन से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. तैमूर किसी फिल्म में नजर नहीं आने वाले हैं.

Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' असल में लड़कियों की फिल्म: करीना कपूर

भले ही तैमूर हमें अभी किसी फिल्म में दिखाई न दें लेकिन आने वाले समय में दर्शक उन्हें जरूर बड़े पर्द पर देखना चाहेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान के बेटे अबराम खान फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आए थे.

खबर के मुताबिक 'वीरे दी वेडिंग' के मेकर्स एक्टर सुमित व्यास को लेने की बात कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो फिल्म में करीना के ब्वॉयफ्रेंड का रोल निभाते नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो लंबे समय से इस बात पर चर्चा चल रही है और कुछ दिनों में ये फाइनल भी हो जाएगा.

'वीरे दी वेडिंग' के लिए इस तरह तैयारी कर रही हैं करीना कपूर खान

चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में करीना के अलावा, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगे. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement