Advertisement

तैमूर अली खान ने लगाई इस एक्ट्रेस संग रेस, वीडियो वायरल

तैमूर अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. तैमूर, करीना कपूर खान की आगामी फिल्म गुडन्यूज के सेट पर गए थे. यहां उन्होंने जमकर मस्ती की. उनका खेलने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

तैमूर अली खान तैमूर अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

तैमूर अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो करीना कपूर खान की फिल्म गुड न्यूज के सेट का है. वीडियो में तैमूर अली खान कियारा आडवाणी के साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है. इस दौरान तैमूर काफी क्यूट लग रहे हैं. रेड टी-शर्ट और ब्लू पैंट उन पर काफी जंच रहा था. कियारा, व्हाइट शर्ट और रेड ट्राउजर में दिखीं. दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.

Advertisement

बता दें कि तैमूर के ऐसे वीडियो आए दिन सामने आते हैं. इससे पहले तैमूर का मीडिया बोलते हुए वीडियो सामने आया था. तैमूर पैपराजी को मीडिया बोलते हुए नजर आए थे. इस दौरान वो काफी खुश नजर आए. वो बेहद एक्साइटेड थे. तैमूर और करीना जबरदस्त कैमिस्ट्री शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. तैमूर, करीना की फिल्म सेट पर अपनी मां से मिलने के लिए भी जाते रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने तैमूर के पहली बार घर आने वाले पल को शेयर किया था.

करीना ने बताया था, "जब मैं तैमूर को पहली बार में हॉस्पिटल से लेकर घर आ रही थी तो मैं बहुत नर्वस थी. तैमूर इतना छोटा सा था. वो पहली बार गाड़ी में बैठा था. सड़क पर हल्के से झटकों से ही मेरे दिल की धड़कन रुक जा रही थी. उस जर्नी को मैं कभी नहीं भूल सकती."

Advertisement

फिल्म की बात करें तो गुड न्यूज में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. करीना और अक्षय इससे पहले कमबख्त इश्क, एतराज और टशन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement