Advertisement

नवाज की फैन हैं तमन्ना, चुराना चाहती हैं उनकी एक्टिंग का सीक्रेट

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर तमन्ना काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि वे स्क्रीन पर कितने आसानी से अपना किरदार निभा जाते हैं.

तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

साउथ सिनेमा की लोकप्रिय स्टार तमन्ना भाटिया पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम बोले चू़डियां हैं और इस फिल्म को तमन्ना बॉलीवुड में अपनी कमबैक के तौर पर देख रही हैं.

नवाज के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर तमन्ना काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि वे स्क्रीन पर कितने आसानी से अपना किरदार निभा जाते हैं. मुझे लगता है कि जब तक इस फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तब तक मुझे उनका एक्टिंग सीक्रेट पता चल जाएगा. मुझे जब कॉल आया था कि मुझे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट रोल है तो पहले तो मुझे लगा कि कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है. तो मैंने क्रॉस चेक किया और फिर मुझे पता चला कि ये कोई मजाक नहीं बल्कि सीरियस ऑफर है. मैं नवाजुद्दीन सर की बहुत बड़ी फैन हूं.

Advertisement
इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है और ये फिल्म एक चूड़ी बेचने वाले लड़के और गांव की एक लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है. इस फिल्म के साथ ही नवाज के भाई शामास सिद्दीकी अपनी डायरेक्शन पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं नवाजुद्दीन सर के साथ एक फ्रेम शेयर कर काफी खुश हूं. एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए ये काफी रोमांचित करने वाला है कि मुझे अलग काम करने का मौका मिल रहा है. मैंने बॉलीवुड में ऐसी स्क्रिप्ट पर काम नहीं किया है. यही कारण है कि मुझे ये काफी दिलचस्प लगी है. मैंने साउथ की फिल्मों में ऐसी कहानियों पर काम किया है लेकिन बॉलीवुड में अभी तक मैंने इस तरह की स्क्रिप्ट पर काम नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement