Advertisement

बाहुबली फेम इस एक्ट्रेस को मिला 'श्रीदेवी अवॉर्ड'

हिंदी फिल्म उद्योग और साउथ सिनेमा दोनों में काम कर चुकीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को 'जी अप्सरा अवॉर्ड्स' में श्रीदेवी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

श्रीदेवी-तमन्ना श्रीदेवी-तमन्ना
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

हिंदी फिल्म उद्योग और साउथ सिनेमा दोनों में काम कर चुकीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को 'जी अप्सरा अवॉर्ड्स' में श्रीदेवी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. तमन्ना को ये अवॉर्ड देने श्रुति हासन आईं थीं.

श्रीदेवी अवॉर्ड मिलने पर तमन्ना ने कहा, श्रीदेवी उनमें से हैं, जिनसे मैंने इस उद्योग में अपने शुरुआती दिनों में प्रेरणा ली.  उनके नाम पर रखा पुरस्कार प्राप्त करना सौभाग्य की बात है. मैंने उन्हीं की तरह बहुत कम उम्र में काम शुरू कर दिया था और मैं समझ सकती हूं कि विरासत बनाने में दशकों लग जाते हैं.

Advertisement

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह गर्व का अनुभव है. जिंदगी में कई दिन बहुत खास होते हैं,पूरी लाइफ को बेहतर बना देते हैं. आज उनमें से ही एक दिन है. श्रीदेवी के नाम पर सम्मान पाना मेरा सौभाग्य है. जी तेलुगु, जी अप्सरा अवॉर्ड को शुक्रिया.

तमन्ना भाटिया ने श्रीदेवी अभिनीत 'हिम्मतवाला' के रीमेक में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी. उनकी आने वाली फिल्में 'कन्ने कलई माने', 'ना नूवे', 'खामोशी' और 'क्वीन वन्स अगेन' हैं. श्रीदेवी का फरवरी में दुबई में एक होटल के कमरे में निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement