Advertisement

DJ snake, Magenta riddim पर तमन्ना के देसी मूव्स के हुए कायल

Magenta riddim पर तमन्ना के क्लासिकल मूव्स के कायल हुए इस गाने के प्रोड्यूसर  DJ स्नेक. शेयर किया वीडियो.

DJ स्नेक और तमन्ना भाटिया DJ स्नेक और तमन्ना भाटिया
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

दुनियाभर में मशहूर फ्रेंच डीजे स्नेक अपने हिट ट्रैक Magenta riddim पर बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के क्लासिकल डांस मूव्स के कायल हो गए. फ्रेंच डीजे स्नेक जिनका असल नाम विलियम सामी एटियेन ग्र‍िगाशेन ने सोशल मीडिया पर तमन्ना को Magenta riddim challenge दिया और फिर तमन्ना ने इस गाने पर शानदार डांस मूव्स का वीडियो डीजे स्नेक को टैग किया.

Advertisement

सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर क्र‍िस गेल का डांस

डीजे स्नेक ने तमन्ना के इस वीडियो को अपने इंस्टारग्राम पर भी पोस्ट किया है. कैप्शन में डीजे ने लिखा, पेरिस से लेकर भारत तक.

तमन्ना और डीजे स्नेक हाल ही में एक दूसरे के साथ ट्विटर पर बात करते नजर आए. डीजे स्नेक ने तमन्ना को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने उनकी बाहुबली 2 फिल्म देखी. इस ट्वीट के रिप्लाई में तमन्ना ने लिखा, मैंने भी आपका नया ट्रैक Magenta Riddim देखा और ये मुझे बेहद पसंद आया.' इन दोनों हस्तियों की चिट चैट यहीं खत्म नहीं हुई. डीजे स्नेक ने तमन्ना को Magenta Riddim challenge दि‍या.

कैप्टन कूल धोनी के साथ दीपिका पादुकोण का 'धन धना धन' डांस

तमन्ना ने भी डीजे के इस सिंगल ट्रैक पर शानदार डांस मूव्स को परफॉर्म किया, जिनमें इंडियन क्लासिकल डांस मूव्स शानदार नजर आए. बता दें डीजे स्नेक ने अपने इस लेटेस्ट सिंगल ट्रैक को हैदराबाद के तेलंगाना में शूट किया है. उनके इंस्टाग्राम पर भारत में शूट की कुछ तस्वीरे भी देखी जा सकती हैं.

Advertisement
भारत में शूट हुए इस वीडियो में डीजे भारतीय कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं. सॉन्ग के इस फनी वीडियो को यूट्यूब पर 30 मि‍लियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

देखें Magenta riddim गाने का ऑर्जिनल वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement