Advertisement

महाशिवरात्रि पर तमन्ना भाटिया का डांस, VIDEO हो रहा है वायरल

हाल ही में सुर्खियों में रही बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का महाशिवरात्रि पर किया गया डांस वायरल हो रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर तमन्ना सद्गुरु के ईशा योग केंद्र पहुंची थीं.

सद्गुरु के साथ तमन्ना सद्गुरु के साथ तमन्ना
भारत सिंह
  • चेन्नई,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

हाल ही में सुर्खियों में रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का महाशिवरात्रि पर किया गया डांस वायरल हो रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर तमन्ना सद्गुरु के ईशा योग केंद्र पहुंची थीं.

इन दिनों तमन्ना की तमिल फिल्म 'काने कलाई माने' की मदुरई में शूटिंग चल रही है. महाशिवरात्रि के दिन शूटिंग खत्म होने के बाद वह ईशा योग केंद्र पहुंचीं.

Advertisement

तमन्ना ने महाशिवरात्रि के मौके पर यहीं रात बिताई और इस दौरान होने वाले उत्सव में हिस्सा लिया. इस मौके पर तमन्ना का किया गया डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मौके पर तमन्ना ने 'आजा नच ले' गाने पर डांस भी किया, जिसे देख वहां मौजूद दर्शक झूम उठे. यही नहीं, अब उनका यह डांस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

देखिए, तमन्ना के डांस का वीडियो

तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है कि यह उनके जीवन की सबसे यादगार शिवरात्रि रही. उन्होंने लिखा, 'सद्गुरु जी की मौजूदगी में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया. यहां समय बिताना जादुई अनुभव रहा.'

इन दिनों तमन्ना के पास एक अनाम तेलुगु फिल्म भी है. पिछले महीने तमन्ना हैदराबाद के हिमायतनगर में एक जूलरी शॉप के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक शख्स ने उन्हें निशाना बनाकर जूता मार दिया. इस शख्स का कहना था कि वह तमन्ना की पिछली फिल्मों में उनकी एक्टिंग से खुश नहीं था. तब यह मामला सुर्खियों में रहा था. 

Advertisement

बॉलीवुड में तमन्ना ने 'हिम्मतवाला', 'हमशक्ल', 'एंटरटेनमेंट' और 'बाहुबली- द बिगिनिंग' में अपने किरदारों से काफी प्रसिद्धि पाई. वह मूल रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement