Advertisement

साउथ की एक्ट्रेस का खुलासा- चैनल हेड ने कहा, 'दूसरे कामों' के लिए बाहर मिलो

साउथ एक्ट्रेस ने एक नामी चैनल के प्रोग्रामिंग हेड पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. वारालक्ष्मी सरतकुमार ने दावा किया है कि टीवी चैनल के हेड ने उनसे गलत ढंग से बात की थी.

वारालक्ष्मी सरत कुमार वारालक्ष्मी सरत कुमार
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

मलयालम अभिनेत्री के अपहरण और छेड़छाड़ से बवाल के बीच जानी मानी तमिल एक्ट्रेस वारालक्ष्मी सरत कुमार ने एक नामी चैनल के प्रोग्रामिंग हेड पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

एक्ट्रेस वारालक्ष्मी सरतकुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एक मजाक बन कर रह गई है. इसके लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा. पुरुषों के बताना होगा कि वे महिलाओं का अपमान बंद करें. सोशल मीडिया में बयां किया दर्द .

Advertisement
वारालकक्ष्मी ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया.

 

वारालक्ष्मी ने अपने पोस्ट में एक मीटिंग का जिक्र करते हुए लिखा, 'नामी चैनल के एक्जीक्यूटिव ने मुझसे कहा था कि क्या वे दोनों बाहर मिल सकते हैं. मैंने पूछा कि क्या यह किसी और काम के सिलसिले में है, उन्होंने रौब में जवाब दिया- नहीं नहीं, कोई काम नहीं... दूसरी चीजों के लिए. मैंने अपने आश्चर्य और गुस्से को छुपाते हुए कहा सॉरी, आप जाइए यहां से.'

बता दें कि शनिवार रात केरल में एक एक्ट्रेस के साथ चलती कार में सेक्शुअल हैरेसमेंट का मामला सामने आया. आरोपियों में उनका ड्राइवर भी शामिल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement