Advertisement

अपनी पहली तमिल फिल्म के लिए अभय देओल ने बदल लिया लुक, देखें PHOTO

अभय देओल ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. अपनी डेब्यू फिल्म में वह बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं.

अभय देओल अभय देओल
हिमानी दीवान
  • ,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

अभय देओल इन दिनों कहां हैं? अगर आप भी अभय के फैन हैं, तो इस सवाल का जवाब जरूर तलाश रहे होंगे. आपको बता दें कि अभय ने हाल ही में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. शनिवार को उनकी इस फिल्म 'इधु वेधालम सोल्लुम कढई' का टीजर लॉन्च किया गया था. इसमें वह एक ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर यकीन करना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है.

Advertisement

यह टीजर 1 मिनट 13 सेकेंड का है। इसके आखिर में अभय की झलक दिखाई देती है.22 सितंबर को ही फिल्मकार ए.आर. मुरुगदास ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अभय का तमिल फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत किया था.

अभय ने भी इसे री-ट्वीट करते हुए मुरुगदास का शुक्रिया अदा किया था.

दरअसल इस फिल्म में वह राजा विक्रमादित्य की भूमिका में निभा रहे हैं. अभय के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अश्विन काकुमनु, गुरु सोमासुंदरम और ऐश्वर्या राजेश भी अहम भूमिका में हैं. बता दें कि अभय सिर्फ फिल्म में अभिनय ही नहीं कर रहे, वह इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। अभय देओल को 'सोचा ना था', 'ओए लक्की! लक्की ओए', 'देव डी', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'आयशा' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement