Advertisement

इस डायरेक्टर के ऑफिस में हुई चोरी, अवॉर्ड्स ट्रॉफी तक ले भागे

 चर्चित तमिल फिल्मकार राधाकृष्णन पार्थीपन को बड़ा नुकसान पहुंचा है. पार्थीपन के थिरुवनमियुर स्थ‍ित ऑफिस में कुछ शरारती तत्वों ने चोरी कर ली.

राधाकृष्णन पार्थीपन राधाकृष्णन पार्थीपन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

तमिल सिनेमा के चर्चित फिल्मकार राधाकृष्णन पार्थीपन को बड़ा नुकसान पहुंचा है. पार्थीपन के थिरुवनमियुर स्थ‍ित ऑफिस में कुछ शरारती तत्वों ने चोरी कर ली और पार्थीपन की अवॉर्ड ट्रॉफी सहित कई तरह का कीमती सामान चुरा लिया.

ऐसे दुनिया भर में 2000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनेगी 'बाहुबली'

जब तमिल के एक मीडिया हाउस ने पार्थीपन से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि मीडिया को इस चोरी के बजाय अहम मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. हालांकि, उन्होंने एक पोर्टल से कहा है, 'ये मेरा निजी नुकसान है और मैं इस मामले से खुद निपट सकता हूं. मैं नहीं चाहता कि ये खबर मीडिया या चैनल तक पहुंचे. मैं इस पर ध्यान केंद्रित नहीं करवाना चाहता.'

Advertisement

बाह‍ुबली फेम प्रभास के साथ पूजा करेंगी रोमांस!

पार्थीपन की पिछली फिल्म Koditta Idangalai Nirappuga रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पाई. अब उनकी अगली फिलम Dhruva Natchathiram की रिलीज का इंतजार है. इसमें वे ऐश्वर्या राजेश के साथ नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement