Advertisement

लाइमलाइट से दूर हैं काजोल की बहन, वायरल हुई ये फोटो

तनिषा मुखर्जी पिछले काफी वक्त से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं. गुरुवार को उन्होंने अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर करके फैन्स को चौंका दिया.

तनिषा मुखर्जी तनिषा मुखर्जी
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी पिछले काफी वक्त से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं. तनिषा छोटे पर्दे पर आखिरी बार टीवी सीरीयल बिग बॉस (2013) में नजर आई थीं. इस रिएलिटी टीवी शो में तनिषा फर्स्ट रनर अप रही थीं. लोग जानते हैं कि तनिषा भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह अब भी काफी सक्रिय रहती हैं. हालांकि गुरुवार को उन्होंने अपने अकाउंट से एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जो कि सुर्खियों में आ गई.

Advertisement

असल में तनिषा ने अपने अकाउंट से अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर कर दी थी. तस्वीर के कैप्शन में तनिषा ने लिखा, "यदि आपको खुद में कुछ भी खूबसूरत नजर नहीं आ रहा है तो अपने लिए एक बेहतर आइना खरीद लाना चाहिए, मेरे आइने को किसी सफाई की जरूरत नहीं है. शुभ प्रभात दुनिया. वास्तविक बने रहो.

बड़े पर्दे की बात करें तो तनिषा आखिरी बार 2016 में आई फिल्म अन्ना में नजर आई थीं. फिल्म का निर्देशन शशांक उदापुर्कर ने किया था. फिल्म में तनिषा ने एक पत्रकार का किरदार निभाया था. तनिषा ने हाल ही में काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट किया था. काजोल की तारीफ करते हुए तनिषा ने लिखा, "मेरी बहन शानदार परफॉर्मर है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement