Advertisement

10 साल पहले अपने सबसे अच्छे दौर में मैंने बोलने की हिम्मत दिखाई: तनुश्री

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने इंडिया टुडे के मुंबई मंथन 2018 के अहम सत्र #MeToo में शिरकत की. उन्होंने यहां खुलकर बातचीत की.

तनुश्री दत्ता तनुश्री दत्ता
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

एक्ट्रेस तनुश्री ने 'आजतक' के कार्यक्रम मुंबई मंथन 2018 के अहम सत्र #MeToo में शिरकत की. इस सत्र को राजदीप सरदेसाई ने मॉडरेट किया. यहां उन्होंने खुलकर बातचीत की.

एक सवाल के जवाब में तनुश्री ने कहा, "10 साल पहले अपने सबसे अच्छे दौर में मैंने बोलने की हिम्मत दिखाई थी. मेरा उत्पीड़न हुआ. मैंने सभी दरवाजे खटखटाए. लेकिन तब किसी ने मेरी मदद नहीं की. मैंने शिकायत भी की थी. पर कुछ भी नहीं हुआ. मैंने इसका खामियाजा भी भुगता."

Advertisement

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले इस विवाद की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनके करियर में भी परेशानी आई. तनुश्री ने मनसे का नाम लेकर डराने की बात भी कही. 

Mumbai Manthan18: तनुश्री ने कहा- किसी तैयारी से शुरू नहीं किया #MeToo, ये सरप्राइज जैसा

तनुश्री दत्ता ने कहा कि जब उन्होंने 10 साल पहले नाना पाटेकर पर फिल्म सेट पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे, तब भी उनके पक्ष में ऐसा माहौल बना था. बॉलीवुड सेलेब्र‍िटीज ने तमाम बयान दिए थे. यौन शोषण के खिलाफ काफी चर्चा हुई. मूवमेंट चला, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही महिलाएं अपने साथ हुए शोषण के बारे में बात कर रही हैं. महिलाएं अपनी बात कहने के लिए सही समय का इंतजार करती हैं. मेरा मानना है कि जब लगे कि बोल सकते हैं, वही बोलने का सही समय है. तभी बोल देना चाहिए.

Advertisement

क्या है मामला?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिल्म ''हॉर्न ओके प्लीज'' की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement