Advertisement

आलोकनाथ संग काम करने पर अजय देवगन को तनुश्री ने कहा- पाखंडी

तनुश्री दत्ता ने फिल्म दे दे प्यार दे के मेकर्स और अजय देवगन को आलोकनाथ संग काम करने पर आड़े हाथों लिया है. तनुश्री दत्ता ने कहा कि सिनेमा जगत झूठों, शो ऑफ करने वालों और पाखंडियों से भरा है.

तनुश्री दत्ता ने पिछले साल उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाई थी जो बाद में एक मुहिम बन गया. तनुश्री दत्ता ने पिछले साल उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाई थी जो बाद में एक मुहिम बन गया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

फिल्म 'दे दे प्यार दे' में आलोकनाथ एक्टर अजय देवगन के पिता का रोल निभा रहे हैं. आलोकनाथ पर #MeToo के तहत कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं. 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर सामने आने के बाद अजय देवगन को आलोकनाथ संग काम करने पर ट्रोल भी किया गया था. अब भारत में #MeToo अभियान को रफ्तार देने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने दे दे प्यार दे के मेकर्स और अजय देवगन पर निशाना साधा है.

Advertisement

तनुश्री ने फिल्म 'दे दे प्यार दे' के मेकर्स और अजय देवगन को आलोकनाथ संग काम करने पर आड़े हाथों लिया है. एक बयान में तनुश्री दत्ता ने कहा, ''सिनेमा जगत झूठों, शो ऑफ करने वालों और पाखंडियों से भरा है. आलोकनाथ पर गंभीर आरोप सामने आने के बाद फिल्म में आलोकनाथ से सीन्स को दोबारा से री-शूट किया जा सकता था. लेकिन नहीं, उन्होंने रेपिस्ट आलोकनाथ को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा.''

तनुश्री दत्ता ने कहा- ''दे दे प्यार दे के ट्रेलर और पोस्टर सामने ना आने तक किसी को पता नहीं था कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा हैं. ऐसे में अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो वे चुपचाप से आलोकनाथ को रिप्लेस कर सकते थे. उनके सीन्स को रीशूट कर सकते थे.'' बता दें, आलोकनाथ पर राइटर विनता नंदा ने पिछले साल रेप का आरोप लगाया था. एक्टर के खिलाफ केस भी दायर किया गया था. इस साल जनवरी में मुंबई सेशन कोर्ट ने आलोकनाथ को अग्रिम जमानत दी.

Advertisement

इससे पहले अजय देवगन ने मीटू अभियान के तेज होने के बाद ट्वीट कर ऐसी घटनाओं की निंदा की थी. उन्होंने लिखा था- #MeToo के तहत जो भी सुनने को मिल रहा है उससे वे परेशान हैं. वे महिलाओं की सुरक्षा में यकीन करते हैं. अगर किसी ने महिला के साथ गलत हरकत की है तो उस शख्स के साथ ना ही मैं और ADF (अजय देवगन फिल्मस) खड़ा होगा.

मालूम हो ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आलोकनाथ की मौजूदगी पर अजय देवगन ने कहा था- ''ये इस बारे में यह बात करने का सही समय नहीं है. वैसे भी ये फिल्म आलोकनाथ पर मीटू का आरोप लगने से पहले शूट हो गई थी.'' दे दे प्यार दे 17 मई को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन के साथ तब्बू और रकुल प्रीत भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement