Advertisement

एकता कपूर की बालाजी कंपनी की VP को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि कोरोना वायरस का पता चलने के बाद से तनुश्री दासगुप्ता पहले तो होम क्वारेनटीन की गई थीं. इसके बाद उन्हें 4 जुलाई को मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल एडमिट किया गया था जहां उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी.

तनुश्री दासगुप्ता तनुश्री दासगुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी तेजी से कोरोना वायरस फैलना शुरू हो गया है. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन परिवार समेत कोरोना वायरस की चपेट में आ गए. इसके अलावा एक्टर अनुपम खेर की फैमिली भी इस खतरनाक वायरस का शिकार हो गई. धीरे-धीरे इंडस्ट्री से कोरोना वायरस के नए मामले आते ही जा रहे हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स की एग्जिक्यूटिव वाइज प्रेसिडेंट तनुश्री दासगुप्ता भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिए हैं.

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस का पता चलने के बाद से तनुश्री दासगुप्ता पहले तो होम क्वारनटीन की गई थीं. इसके बाद उन्हें 4 जुलाई को मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल एडमिट किया गया था जहां उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी. बता दें कि तनुश्री से पहले उनकी मां कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं. हालांकि उनके माइल्ड लक्षण थे इसलिए वे केवल होम क्वारनटीन में थीं.

अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स कर रहे दुआ, मुंबई-कोलकाता में हुई पूजा

अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या को भी हुआ कोरोना, जया बच्चन नेगेटिव

जल्द घर वापस आएंगी तनुश्री दासगुप्ता

तनुश्री ने अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे शनिवार रात को अस्पताल लाया गया. मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. डॉक्टर ने मेरा ब्लड टेस्ट लिया और मुझे एडमिट होने की सलाह दी. मेरी मां को कोरोना के हल्के लक्षण थे, इस वजह से उन्हें सिर्फ होम क्वारनटीन किया गया था. जबकी मुझे एडमिट होना पड़ा था. हॉस्पिटल के स्टाफ ने वापस नॉर्मल होने में मेरी खूब मदद की. अभी भी मुझमें थोड़ा कफ है. हां मैं मानती हूं कि शुरुआत में कुछ दिनों के लिए ये काफी डरावना था मगर अगर आप अच्छी देखरेख में हैं तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. मैं जल्द ही घर वापस आऊंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement