Advertisement

तापसी पन्नू ने खोला राज, क्यों पासपोर्ट में अलग है नाम की स्पेलिंग?

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने नाम की स्पेलिंग अलग-अलग तरीके से लिखती हैं. अब तापसी पन्नू ने लीगल डॉक्यूमेंट्स पर अपने नाम की स्पेलिंग के बारे में बताया.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

साउथ फिल्मों के बाद बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने नाम की स्पेलिंग अलग-अलग तरीके से लिखती हैं. पंजाबी परिवार से आई तापसी अपने नाम को लेकर कई बार चर्चा कर चुकी हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने लीगल डॉक्यूमेंट्स पर अपने नाम की स्पेलिंग के बारे में बताया. मिड डे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने बताया कि उनके लीगल डॉक्यूमेंट्स पर उनका नाम 'TAPASEE' लिखा हुआ है.

Advertisement

उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. तापसी ने कहा कि 'जब तक मैं अपने पापा को यह कहने लायक होती कि पापा प्लीज ऐसा मत करो तब तक देर हो चुकी थी. न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक मेरे डैड को लगता था कि TAPSI सही नहीं है इसलिए उन्होंने इसमें दो एक्ट्रा E और दो एक्स्ट्रा A जोड़ दिए.'

तापसी ने बताया कि टीचर्स को उनका नाम लेने में बहुत परेशानी हो सकती है. वे बताती हैं कि जब भी अटेंडेंस ली जाती थी तो उनकी टीचर रोल नंबर 47 पर आकर रुक जाती थी और ता... ता... कहती थीं. और फिर तापसी पन्नू प्रेजेंट मैम कहती थीं. वे कहती हैं कि मैं हर किसी को सही नहीं कर सकती इसलिए स्क्रीन पर मैंने अपने नाम में से दो A शिफ्ट कर दिए.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी को पिछली बार अश्व‍िन सरावनन की थ्रिलर मूवी गेम ओवर में देखा गया था. यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसमें तापसी के अभिनय की भी सराहना की गई.

तापसी पन्नू की गेम ओवर एक मल्टी लेयर्ड और कॉन्सेप्ट ओरिएंटेड फिल्म है. फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत सारा रोमांच पैदा करता है. बता दें कि तापसी को जल्द ही अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म सांड की आंख में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement