Advertisement

शख्स ने हिंदी में बात करने को कहा तो ये था तापसी पन्नू का जवाब

जब एक शख्स ने उनसे अंग्रेजी की बजाए हिंदी में बातचीत करने के लिए कहा. इस पर तापसी का जो रिएक्शन था उसने शख्स को वापस अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू शनिवार को 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में शरीक हुईं. कार्यक्रम के दौरान तापसी सीधे तौर पर ऑडियंस से मुखातिब हो रही थीं जब एक शख्स ने उनसे अंग्रेजी की बजाए हिंदी में बातचीत करने के लिए कहा. इस पर तापसी का जो रिएक्शन था उसने शख्स को वापस अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया.

Advertisement

दरअसल शख्स के सवाल पर तापसी ने ऑडियंस से पूछा, "क्या सभी लोग यहां पर हिंदी समझते हैं?" बावजूद इसके शख्स अपनी बात पर डटा हुआ था और कह रहा था कि क्योंकि वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं इसलिए उन्हें हिंदी में ही बात करनी चाहिए. जवाब में तापसी ने कहा, "मैं तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी बतौर एक्ट्रेस काम करती हूं. क्या मैं तमिल में बात करूं?"

तापसी का जवाब सुनकर शख्स शांति से कुर्सी पर बैठ गया. तापसी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ लोग बहुत आसानी से रास्ते पर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहती हैं. तापसी ने कहा कि उनके हिसाब से उस मार्केट को छोड़ना गलत होगा. ऐसा माना जाता है कि हिंदी राष्ट्र भर में समझी जाती है लेकिन वह ऐसा नहीं मानती हैं.

तापसी ने की साउथ सिनेमा की तारीफ

Advertisement

तापसी ने कहा कि साउथ ने ही उन्हें ये सिखाया है कि फिल्में कैसे बनती हैं और इसी ने उन्हें एक एक्ट्रेस बनाया है. तापसी ने कहा कि वह साउथ के सिनेमा में काम करना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि साउथ फिल्मों में काम करने की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में मौका मिल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement