Advertisement

प्रियंका के ट्वीट पर तस्लीमा का जवाब- जिस्मफरोशी के लिए रोहिंग्या बच्चों की तस्करी

बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने प्रियंका के दौरे का संदर्भ लेते हुए आरोप लगाया कि जिस्मफरोशी के लिए रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में रह रहे बच्चों की तस्करी की जाती है. लेकिन किसे परवाह है?

 रोहिंग्या शरणार्थी बच्चों के बीच प्रियंका चोपड़ा रोहिंग्या शरणार्थी बच्चों के बीच प्रियंका चोपड़ा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

बांग्लादेश में फील्ड विजिट पर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में रह रहे बच्चों की दयनीय हालत का उल्लेख किया. उन्होंने दुनिया से आगे बढ़कर मदद करने की अपील भी की. यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर के तौर पर सोमवार को प्रियंका ने कहा- रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में रह रहे बच्चों की दयनीय हालत पर ध्यान देने की जरूरत है.

Advertisement

उधर, बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने प्रियंका के दौरे का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि जिस्मफरोशी के लिए रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में रह रहे बच्चों की तस्करी की जाती है. लेकिन किसे परवाह है?

प्रियंका चोपड़ा का बांग्लादेश दौरा, कहा- रोहिंग्या मामले पर ध्यान देने की जरूरत

तस्लीमा नसरीन ने एक ट्वीट में रोहिंग्या शरणार्थी बच्चों की हालात को लेकर अनदेखी की निंदा की. उन्होंने लिखा- बाल अधिकारों के लिए यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर के रूप में प्रियंका चोपड़ा ने बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर का दौरा किया. उन्होंने (प्रियंका ने ) कहा दुनिया को ख्याल रखने की जरूरत है. रोहिंग्या बच्चों की हर रोज जिस्मफरोशी के लिए तस्करी की जाती है. लेकिन परवाह किसे है.

रोहिंग्या मुस्लिमों पर मोदी सरकार सख्त, कर सकती है देश से बाहर

सोमवार को प्रियंका लंदन से बांग्लादेश के कॉक्स बाजार पहुंचीं. उन्होंने शिविर का दौरा कर बच्चों से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के दौरान की कुछ तस्वीरों को भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया. बांग्लादेश में पहुंचने से पहले प्रियंका ने ट्वीट कर दौरे की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- 'मैं यूनिसेफ फील्ड विजिट पर रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हूं. मेरे अनुभवों को जानने लिए मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. बच्चे बेघर हो गए हैं, दुनिया को ख्याल रखने की जरूरत है. हमें ख्याल रखना चाहिए.'

Advertisement

बता दें कि म्यांमार में रोहिंग्या बड़े पैमाने पर धार्मिक हिंसा का शिकार हुए. उनके कई समूहों को म्यांमार से भागकर भारत-बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में शरण लेनी पड़ी है. बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर रोहिंग्या शरणार्थी हैं. दक्षिण एशिया में इस वक्त रोहिंग्या मुसलमानों का मामला सबसे बड़े शरणार्थी संकट के तौर पर उभरा है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अगस्त 2017 से लेकर अब तक लगभग 7,00,000 रोहिंग्या शरणार्थी म्यांमार से भागकर कर बांगलदेश के कॉक्स बाजार पहुंच चुके हैं. इनमें 60% बच्चे शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अगस्त 2017 से लेकर अब तक लगभग 7,00,000 रोहिंग्या शरणार्थी म्यांमार से भागकर कर बांगलदेश के कॉक्स बाजार पहुंच चुके हैं. इनमें 60% बच्चे शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement