Advertisement

18 साल की मॉडल की ड्रग ओवरडोज से मौत! मर्डर या हादसा?

पॉपुलर मॉडल ओल्या लॉन्जिल की पार्टी के दौरान ड्रग ओवरडोज लेने से मौत हो गई है. इस मॉडल का शव एक इंडो-अमेरिकन डॉक्टर के अपार्टमेंट में मिला है. मॉडल की मौत की जानकारी पुलिस को खुद डॉक्टर ने ही दी है.

 मॉडल ओल्या लॉन्जिल मॉडल ओल्या लॉन्जिल
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

पॉपुलर मॉडल ओल्या लॉन्जिल की पार्टी के दौरान ड्रग ओवरडोज लेने से मौत हो गई है. इस मॉडल का शव एक इंडो-अमेरिकन डॉक्टर के अपार्टमेंट में मिला है. मॉडल की मौत की जानकारी पुलिस को खुद डॉक्टर ने ही दी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवल पारिख नाम के डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उनकी मॉडल ओल्या से मुलाकात देर रात एक स्पोर्ट्स बार में हुई. डॉक्टर ने कहा कि इस यंग मॉडल के साथ वह काफी देर तक साथ रहे, दोनों ने शराब भी पी और फिर दोनों उनके फ्लैट पर चले गए.

Advertisement

इस मामले की जांच में जुटी टीम को डॉक्टर नवल ने आगे बताया कि‍ दोनों ने ड्रग्स की लत के चलते कुछ ड्रग्स लिए और फिर पूरी रात पार्टी की. लेकिन जब वह सुबह उठे तो ओल्या बिल्कुल बेजान पड़ी थी. हालांकि करीब 3 बजे उन्होंने ओल्या के खर्राटों की आवाज भी सुनी थी. लेकिन जब उनकी नींद खुली तो ओल्या बेसुध पड़ी थीं.

शाहरुख-सलमान संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस थी ड्रग्स रैकेट में शामिल

ओल्या को बदहवास देख डॉ. नवल ने पुलिस को कॉल किया. मौके पर पहुंची पुलिस को कई कोकेन ड्रग के बैग उस जगह से मिले जिस बेड साइड पर डॉ. नवल और ओल्या सोए हुए थे. और मॉडल की डेड बॉडी न्यूड हालत में पड़ी थी.

ड्रग्स का आदी था राज बब्बर का बेटा, बुरे बचपन को बताया वजह

Advertisement

इस मामले को लेकर पुलिस ने मॉडल की ड्रग ओवरडोज से हुई मौत का अंदेशा जताया है, हालांकि ओल्या के परिवारवालों और दोस्तों का मानना है कि ओल्या के साथ डॉक्टर ने जबरदस्ती की है.

बता दें ओल्या पार्टीज की दीवानी थीं इसका अंदाजा उनके फेसबुक अकाउंट पर शेयर की गईं दोस्तों संग तस्वीरों से लगाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement