Advertisement

इस वजह से हिमेश रेशमिया को पीनी पड़ी शराब

कभी शराब ना पीने वाले हिमेश रेशमिया को शूटिंग के दौरान शराब पीनी पड़ी. हिमेश ने बताया कि मैंने नशे की हालत में शूटिंग की.

हिमेश रेशमिया हिमेश रेशमिया
दीपिका शर्मा/IANS
  • कोलकाता,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

गायक, अभिनेता हिमेश रेशमिया के लिए आयरलैंड के डबलिन के ठंडक भरे मौसम में फिल्म 'तेरा सुरूर' की शूटिंग एक यादगार अनुभव रहा था. लेकिन साथ ही उनका कहना है कि मौसम से मुकाबला करने के लिए उन्हें शराब न पीने की अपनी कसम तोड़नी पड़ी.

हिमेश ने बताया, 'मैं शराब नहीं पीता, लेकिन मुझे एक खास सीन के लिए ब्रांडी पीनी पड़ी. ठंड काफी ज्यादा थी और हमने बेहद पतले कपड़े पहने हुए थे. मुझ पर शराब का असर हुआ और मैंने नशे की हालत में शूटिंग की. वह बेहद यादगार था.' उन्होंने कहा, 'लेकिन मुझे अपनी शराब न पीने की कसम तोड़नी पड़ी.'

Advertisement

'तेरा सुरूर' फिल्म 'आप का सुरूर' का सीक्वल है जिसमें हिमेश के साथ नई अभिनेत्री फराह करीमी, नसीरुद्दीन शाह और शेखर कपूर भी हैं.

हिमेश ने कहा, 'हमने इस फिल्म में डबलिन को जिस खूबसूरती से पेश किया है, वैसा इससे पहले कभी नहीं किया गया.' शॉन अरन्हा निर्देशित फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement