Advertisement

अनुपम खेर ने 'तेरे बिन लादेन: डेड और अलाइव' की जमकर की तारीफ

पद्मभूषण से सम्मानित हुए अनुपम खेर को  अभि‍षेक शर्मा की फिल्म बेहद पसंद आई है.

अनुपम खेर और 'तेरे बिन लादेन : डेड ऑर अलाइव' का पोस्टर अनुपम खेर और 'तेरे बिन लादेन : डेड ऑर अलाइव' का पोस्टर
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

अभिनेता अनुपम खेर खुद को अभिषेक शर्मा की आगामी फिल्म 'तेरे बिन लादेन : डेड ऑर अलाइव' की तारीफ करने से नहीं रोक पाए.

इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता के बेटे सिकंदर खेर भी हैं. खेर ने कहा कि यह बहुत ही बेहतरीन हास्यप्रद फिल्म है.

हाल ही में पद्मभूषण से सम्मानित हुए अनुपम ने फिल्म का प्रिव्यू देखने के बाद ट्वीट कर फिल्म की सराहना की.

Advertisement
अनुपम ने लिखा, 'फिल्म 'तेरे बिन लादेन..' बहुत पंसद आई. काफी समय बाद इतनी शानदार फिल्म देखी. बधाई हो 'शेट्टी सिस्टर्स'. निर्देशक अभिषेक शर्मा काफी बेहतरीन हैं.'

इस फिल्म में मनीष पॉल, प्रद्युम्न सिंह और पीयूष मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

अनुपम ने फिल्म के मुख्य किरदारों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'यह फिल्म बेहतरीन है. टीम के रूप में बहुत ही शानदार प्रयास. मनीष, प्रद्युम्न और पीयूष फिल्म में काफी अच्छे लगे हैं.'

यह फिल्म वर्ष 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे बिन लादेन' का सीक्वल है और यह 26 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement