Advertisement

कांग्रेस की मांग को नकारा, नहीं होगी The Accidental Prime Minister की स्पेशल स्क्रीनिंग

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. कांग्रेस पार्टी द्वारा फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग को फिल्म की टीम द्वारा ठुकरा दिया गया है.

द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर की चर्चा हर तरफ है. फिल्म में अनुभवी एक्टर अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह से मनमोहन सिंह की छवि को दिखाया गया है उससे कांग्रेस खफा नजर आ रही है. पार्टी द्वारा इसकी स्पेशल स्क्रीन करने की मांग को फिल्म की टीम ने ठुकरा दिया है.

Advertisement

दरअसल इंडियन नेशनल कांग्रेस महाराष्ट्र की स्टेट यूथ विंग ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की डिमांड की थी. हालिया मीडिया इंटरेक्शन में जब फिल्म की टीम से इस बारे में पूछा गया तो टीम ने साफ इंकार करते हुए कहा नहीं, फिर सेंसर बोर्ड का क्या प्वाइंट रह जाएगा.

कांग्रेस इस बात से खफा है कि फिल्म में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है. वहीं अनुपम खेर ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा है कि फिल्म को संजय बारू की किताब में लिखे गए तथ्यों के आधार पर बनाया गया है. अगर हम जलियांवाला बाग या फिर इतिहास में होलोकॉस्ट पर बनी कहानी को फिल्माएंगे तो उसमें हमें तथ्य दिखाना पड़ेगा. इस फिल्म में भी हमने वैसा ही किया है.

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन विजय रतनाकर गुटे ने किया है. फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है. फिल्म में संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना ने प्ले किया है. बता दें कि संयज बारू साल 2004 से 2009 के बीच मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रह चुके हैं. उन्होंने साल 2014 में द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के नाम से ये किताब लिखी थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement