Advertisement

Filmwrap: सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर इस दिन रिलीज, रणवीर की लुटेरा के 7 साल पूरे

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म लुटेरा को सात साल पूरे हो चुके हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर रिलीज की डेट भी सामने आ चुकी है. फिल्मरैप के जरिए जानिए एंटरटेन्मेन्ट जगत से जुड़ी बड़ी खबरें

संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म लुटेरा को सात साल पूरे हो चुके हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर रिलीज की डेट भी सामने आ चुकी है. फिल्मरैप के जरिए जानिए एंटरटेन्मेन्ट जगत से जुड़ी बड़ी खबरें

रणवीर की लुटेरा के सात साल हुए पूरे, दीपिका ने तारीफ में कही ये बात

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म लूटेरा रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के करियर की सबसे संवेदनशील फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही सफलता हासिल नहीं की हो लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और इसे आज एक कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल है. फिल्म के सात साल पूरे होने पर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगा सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर, डेट आई सामने

कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. मगर जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है फिल्मों की शूटिंग तो शुरू कर दी गई हैं मगर अभी भी देशभर में थिएटर्स बंद पड़े हैं जिस वजह से फिल्में निर्धारित तारीखों पर रिलीज नहीं हो पा रही हैं और निर्माताओं को इसका नुकसान हो रहा है. ऐसे में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है. इसके मद्देनजर हॉटस्टार प्लस डिजनी पर कुछ बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी शामिल की गई है.

एक लाख रुपये का बिजली बिल आने पर अरशद वारसी ने किया ट्वीट, कंपनी ने दिया ये जवाब

Advertisement

मुंबई में बिजली के बढ़े हुए बिल से बॉलीवुड सेलेब्स काफी परेशान हैं. एक्टर अरशद वारसी ने भी अडानी एलिक्ट्र‍िसिटी मुंबई की ओर से दिए गए एक लाख रुपये के बिजली के बिल के बारे में ट्वीट किया था. इस पर अडानी एलिक्ट्र‍िस‍िटी मुंबई ने जवाब देते हुए एक्टर से कहा कि उनकी श‍िकायत पर जवाब दिया जाएगा लेक‍िन वे पर्सनल कमेंट ना करें. अरशद ने अडानी को हाईवे रॉबर बताया था. हालांकि बाद में अरशद ने अपने ट्व‍िट्स डिलीट भी किए. अडानी ग्रुप ने भी अपने ट्व‍िट्स को डिलीट कर दिया और अडानी एलिक्ट्र‍िसिटी मुंबई ने भी अपने ट्वीट हटा लिये.

गुरु पूर्णिमा के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने यूं किया अपने गुरुओं को याद

किसी ने भी अपने जीवन में कितनी ही बड़ी सफलता का स्वाद क्यों ना चख लिया हो उसकी सफलता के पीछे किसी ना किसी गुरु का हाथ जरूर होता है. गुरु का महत्व हर एक इंसान के जीवन में है. गुरु पूर्णिमा के दिन सभी शिष्य अपने-अपने गुरुओं को याद करते हैं और जीवन में सीख देने के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इस खास मौके पर अपने गुरुओं को याद कर रहे हैं. महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर जैसे सितारों ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरुओं को ट्रिब्यूट दिया है.

Advertisement

सुशांत ने बहन के लिए लिखा था स्पेशल नोट, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सुशांत की आकस्मित मौत से कई फैंस को अब तक विश्वास नहीं हो रहा है. फैंस की तरह ही सुशांत की फैमिली भी काफी दुख में है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अमेरिका में रहती हैं और अपने भाई से जुड़े कई पोस्ट्स शेयर कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें सुशांत की हैंड राइटिंग को देखा जा सकता है और इस नोट के सहारे सुशांत ने अपनी बहन को मोटिवेट करने की कोशिश की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement