Advertisement

बंगलुरु केस: फरहान ने कहा- ये वक्त है जागने का

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने बंगलुरु में हुए छेड़छाड़ के मामले को मोलस्टेशन नहीं बल्कि जेंडर टेरेरिज्म कहा है.

फरहान अख्तर फरहान अख्तर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बंगलुरु में नए साल के मौके पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले के बाद से पूरे देश में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने इसे छेड़छाड़ नहीं बल्कि लड़कियों के साथ होने वाला टेरेरिज्म कहा है.

बंगलुरु केस: आजमी के बयान से भड़कीं तापसी, बोलीं 'पिंक' देखो

बंगलुरु में नए साल के मौके पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ मामले की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पूरे देश में सनसनी मच गई थी. हाल में बॉलीवुड में इस बात को लेकर माहौल गर्म हो चुका है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टवीट किया कि ये छेड़छाड़ नहीं बल्कि लड़कियों के साथ होने वाला टेरेरिज्म है. ये अब जागने का समय है.

बता दें कि युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शहर के उत्तर पूर्वी उपनगर में कम्मानहल्ली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसी इलाके में रविवार तड़के 2.41 बजे पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की गई थी. वह अपने एक दोस्त के साथ नववर्ष की पार्टी से घर लौट रही थी.

बंगलुरु में बदतमीजी के लिए पहनावा जिम्‍मेदार, जहां पेट्रोल वहां आग लगेगी: सपा नेता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement