Advertisement

जब कीकू के जोक्स पर भारी पड़ गया आलिया का ये PJ

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में बिजी हैं. वो प्रमोशन के लिए दि कपिल शर्मा शो में पहुंचीं. यहां उन्होंने जमकर धमाल किया. फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड का मशहूर चेहरा हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह उनके अपोजिट रोल में हैं. दोनों ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा के चर्चित प्रोग्राम 'द कपिल शर्मा शो' में शिरकत की. यहां उन्होंने जमकर धमाल किया.

रणवीर सिंह ने रैप किया. फैंस के साथ मिलकर डांस किया. वहीं आलिया भट्ट ने भी अपने फैंस के लिए एक गाना गाया. शो में कीकू शारदा भी आलिया के साथ मस्ती करते दिखे. वो आलिया से कई सवाल भी पूछते हैं. इस दौरान आलिया भट्ट भी काफी एन्जॉय करती हैं.

Advertisement

कीकू आलिया से सवाल करते हैं कि बताओ ऐसी कौनसी 'वाइन' है जिसे हम पी नहीं सकते, सिर्फ खा सकते हैं. तो आलिया इसका जवाब नहीं दे पाती हैं. कीकू जवाब में कहते हैं ''अजवाइन". लेकिन आलिया भट्ट भी पीछे नहीं रहती हैं. उनका एक PJ कीकू के जोक पर भारी पड़ा जाता है. वो तुरंत कीकू से पूछती हैं कि ऐसी कौनसी वाइन है जिसे ना पी सकते है ना खा सकते है, लेकिन बात कर सकते हैं. इसका जवाब किसी को पता नहीं होता है. आलिया जवाब देती हैं ''डिवाइन" और फिर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. ये पल काफी फनी हो जाता है.

फिल्म की बात करें तो गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म में आलिया भट्ट का किरदार एक बोल्ड लड़की का है. फिल्म के उनके डायलॉग काफी वायरल हो रहे हैं. काफी सारे मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement