Advertisement

जब अनिल कपूर ने एम.एफ. हुसैन को माधुरी दीक्षित से मिलवाने के लिए ली थी रिश्वत

द कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल का प्रमोशन करने पहुंचे. कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की और हंसी के फव्वारे छूटे.

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

द कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल का प्रमोशन करने पहुंचे. कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की और हंसी के फव्वारे छूटे. माधुरी दीक्षित अपने दौर की सुपरस्टार अभिनेत्री थीं और आज भी लोग उनके हुस्न के दीवाने हैं. मशहूर पेंटर एम.एफ. हुसैन, पंडित बिरजू महाराज जैसे दिग्गजों ने माधुरी की खुलकर तारीफ की है.

Advertisement

अपने शो पर हंसी मजाक में कई बार गंभीर सवाल पूछ लेने वाले कपिल ने माधुरी से पूछा कि उन्हें कैसा लगता है कि जब इतने दिग्गज कलाकार खुद को आपका फैन बताते हैं? इसके जवाब में माधुरी ने कहा, "वे दोनों-हुसैन साब और महाराज जी दिग्गज हैं और जब मेरी तारीफ करते थे, तो विनम्र लगता है और वास्तव में नहीं जानती कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मैं उनकी प्रशंसक हूं"

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अच्छे दोस्त हैं और इसी शो पर अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. कपूर ने बताया, "उन दिनों, मेरी पत्नी सुनीता ने एक बार बताया कि हमारे घर में एम.एफ. हुसैन के अलावा सभी की पेंटिंग है. उन दिनों हम हुसैन साब की पेंटिंग नहीं खरीद सकते थे. इसलिए जब मुझे ये पता चला कि वे माधुरी दीक्षित से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं उनसे मिला और उनके साथ एक डील कर ली."

Advertisement

अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने हुसैन साब से कहा कि मैं आपको माधुरी से मिला सकता हूं लेकिन आपको अपनी एक पेंटिंग मुझे देनी होगी. वह मुझसे सहमत हुए और मुझे एक पेंटिंग भेंट की. यह पेंटिंग आज भी मेरे घर में एक बेशकीमती संपत्ति है और मैं इसका सारा श्रेय माधुरी को देता हूं." अनिल कपूर का यह किस्सा सुनकर माधुरी, कपिल और सभी लोग हंसने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement