Advertisement

द कपिल शर्मा शो पर बैकस्टेज मस्ती, कपिल-अर्चना ने शेयर की मजेदार Video

अर्चना पूरन सिंह ने बैकस्टेज की वीडियो शेयर की हैं, जिनमें आप कपिल शर्मा को शो की तैयारी करते देख सकते हैं. इसके अलावा आपको अगले हफ्ते शो पर आने वाले मेहमान सोनम कपूर और दुलकर सलमान को देखने का मौका भी मिलेगा.

अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के साथ हर हफ्ते दर्शकों को हंसाने के लिए आते हैं. कपिल का शो देश-विदेश में फेमस है और हम हर हफ्ते बॉलीवुड और अलग-अलग इंडस्ट्री के स्टार्स यहां बतौर मेहमान आते हैं. शो की शुरुआत में हम सभी शो के ब्लूपर (मेकिंग वीडि‍यो) देखते हैं, लेकिन ऐसा कम ही हुआ है कि हमें शो के पर्दे के पीछे होने वाली मस्ती देखने को मिली हो.

Advertisement

अब शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने बैकस्टेज की वीडियो शेयर की हैं, जिनमें आप कपिल शर्मा को शो की तैयारी करते देख सकते हैं. इसके अलावा आपको अगले हफ्ते शो पर आने वाले मेहमान सोनम कपूर और दुलकर सलमान को देखने का मौका भी मिलेगा. अर्चना ने दो वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में वे कपिल शर्मा और शो पर होने वाली मस्ती दिखा रही हैं. दूसरे में वो शो के लाउन्ज यानी ग्रीन रूम के दर्शन फैंस को करवा रही हैं.

अर्चना के अलावा कपिल ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी शर्ट का बाजू मोड़ने के लिए मदद मांग रहे हैं. उनकी मदद अर्चना करती हैं और कपिल उन्हें अपना स्टाफ बताते हैं. इन दोनों की मस्ती देखने लायक है.

बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो हर शनिवार और रविवार सोनी टीवी पर आता है. इस शो में बॉलीवुड संग तमाम स्टार्स अपनी फिल्मों, टीवी शो और प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने आते हैं. शो की पॉपुलैरिटी बहुत है और टीआरपी की रेस में ये बना रहता है.

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा संग कीकू शारदा, चन्दन प्रभाकर, भारती सिंह, सुमोना चक्रबर्ती और कृष्ण अभिषेक काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement