Advertisement

द कपिल शर्मा शो: जब 6 साल के बच्चे ने कपिल शर्मा को लगाई डांट

द कपिल शर्मा शो में इस बार सुरों की जमकर बरसात हुई. शो सुपरस्टार सिंगर के जज हिमेश रेशमिया, अल्का याग्निक और जावेद अली के साथ कई कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की.  इस दौरान जजों के साथ कंटेस्टेंट्स ने भी जमकर मस्ती की.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

द कपिल शर्मा शो में इस बार सुरों की जमकर बरसात हुई. शो सुपरस्टार सिंगर के जज हिमेश रेशमिया, अल्का याग्निक और जावेद अली के साथ कई कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की.  इस दौरान जजों के साथ कंटेस्टेंट्स ने भी जमकर मस्ती की. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि 6 साल के एक कंटेस्टेंट ने कपिल शर्मा को डांट दिया.

टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 6 वर्षीय थानु खान स्टेज पर परफॉर्मेंस करने से पहले कपिल के पास अपना फल (लीची) रखकर गए थे. हालांकि जब वह परफॉर्मेंस कर वापस लौटे तो उन्हें उनका फल नहीं दिखा. उन्होंने कपिल से पूछा कि मेरा फल कहा है तो उन्होंने कहा मैं खा गया. इस दौरान थानु को गुस्सा आ गया और उन्होंने बहुत ही क्यूट तरीके से कपिल को डांटा.

Advertisement

एक वेब पोर्टल को थानु ने बताया, ''मैंने अपने परफॉर्मेंस तक कपिल जी को अपना फल रखने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने मौका पाते ही खा लिया. कपिल लीची के खाने पर मैंने नाराजगी जताई लेकिन कपिल बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्होंने मुझे टेबल पर रखे सभी फलों को खाने के लिए ऑफर किया.''

गौरतलब है कि शो में सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया ने बताया कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान की वजह से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री की थी. उन्होंने बताया कि वह म्यूजिक उनका सिर्फ शौक था. वह म्यूजिक को कभी भी बतौर करियर नहीं देखते थे. वह सलमान ही थे जिन्होंने मुझे पहला ब्रेक दिया था. इसके बाद मैंने इसे और आगे ले जाने का फैसला किया. आज मैं जहां पर भी हूं सिर्फ सलमान खान की वजह  से हूं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement