Advertisement

एक साल से कहां गायब थे कपिल शर्मा? कीकू शारदा ने किया खुलासा

द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा ने कपिल शर्मा का राज खोला. उन्होंने बताया कि कपिल एक साल तक कहां थे. 

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए प्रोग्राम 'द कपिल शर्मा शो' के पहले एपिसोड का टीजर रिलीज हो चुका है. शो के पहले मेहमान सारा अली खान और रणवीर सिंह होंगे. टीजर को देखकर साफ है शो पहले की ही तरह हंसी और ठहाकों से भरपूर होगा.

टीजर में कीकू शारदा कपिल के एक साल गायब रहने को लेकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कीकू सिंबा स्टारर सारा और रणवीर को बताते हैं कि वो सात रंग का पनीर बनाते हैं. तो कपिल कीकू की टांग खींचते हुए कहते हैं कि कीकू एक ही दिन पनीर बनाता है. इसके बाद पनीर धीरे-धीरे रंग बदलता है और शनिवार तक आते-आते काला पड़ जाता है.

Advertisement

इस पर कीकू कहते हैं कि दुनिया वालों आप लोग जानना चाह रहे थे कि कपिल शर्मा एक साल तक कहां गायब थे तो वो मेरे पनीर का रंग बदलते हुए देख रहे थे.

प्रोग्राम की स्टारकास्ट की बात करें तो शो में चंदन, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, रोशेल राव, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक हैं. शो 29 दिसंबर से ऑनएयर होने वाला है. शो सोनी टीवी पर रात 9.30 बजे शनिवार और रविवार को आएगा.

बता दें कि कपिल शर्मा 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी दो रिवाज से हुई. शादी के बाद उन्होंने अमृतसर में रिसेप्शन दिया. उनकी शादी और रिसेप्शन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement