Advertisement

द कपिल शर्मा शो का सेट मिस कर रहीं अर्चना पूरण सिंह, शेयर कीं थ्रोबैक तस्वीरें

शो में फिलहाल अर्चना परमानेंट गेस्ट हैं लेकिन कपिल अक्सर शो में नवजोत सिंह सिद्धू का जिक्र कर ही देते हैं. दोनों की जुगलबंदी कमाल की थी और कपिल नवजोत को काफी पहले से जानते हैं.

अर्चना पूरण सिंह अर्चना पूरण सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी लॉकडाउन लाइफ शेयर कर रहीं अर्चना पूरण सिंह अब द कपिल शर्मा शो को मिस कर रही हैं. उन्होंने शो के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन सभी तस्वीरों के कैप्शन में अर्चना पूरण सिंह ने लिखा है कि उन्हें द कपिल शर्मा शो की याद आ रही है.

Advertisement

इनमें से अर्चना की ज्यादातर तस्वीरें उस जगह पर क्लिक हुई हैं जहां वो शो की परमानेंट गेस्ट के तौर पर बैठती हैं. शो से नवजोत सिंह सिद्धू के अचानक एग्जिट के बाद अर्चना द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनी थीं. शो कुछ दिन तक तो बिना नवजोत के ही चलाया गया था जिसमें कपिल सिद्धू की जगह पर एक पपेट शेर बैठा दिया करते थे.

शो में फिलहाल अर्चना परमानेंट गेस्ट हैं लेकिन कपिल अक्सर शो में नवजोत का जिक्र कर ही देते हैं. दोनों की जुगलबंदी कमाल की थी और कपिल नवजोत को काफी पहले से जानते हैं. बात करें अर्चना पूरण सिंह की तो वह पिछले कुछ दिनों से अपने घर के भीतर और बाहर के नजारे इंटरनेट पर साझा कर रही थीं जिसे फैन्स काफी एन्जॉय भी कर रहे थे.

Advertisement

जल्द लौटेगा कपिल शर्मा शो, कैसी है शूटिंग को लेकर स्टार्स की तैयारियां?

जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग

जल्द वापसी करेगा शो

जहां तक द कपिल शर्मा शो के छोटे पर्दे पर वापसी करने की बात है तो आज तक के साथ खास बातचीत में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा ने गुड न्यूज दी है. कीकू ने बताया कि दर्शकों को अगले महीने यानी जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में नए एपिसोड्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि शूटिंग की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement