Advertisement

द कपिल शर्मा शो: चंबल के असली डकैतों के साथ रह चुके हैं मनोज बाजपेयी

सोनचिड़िया की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंची. फिल्म में मनोज बाजपेयी एक डकैत का किरदार निभा रहे हैं.

मनोज बाजपेई मनोज बाजपेई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

सोनचिड़िया की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए "द कपिल शर्मा शो" पर पहुंची. फिल्म में मनोज बाजपेयी एक डकैत का किरदार निभा रहे हैं. शो पर कपिल से बातचीत के दौरान मनोज ने बताया कि वह एक वक्त में वास्तविक डकैतों के साथ रहा करते थे. मनोज बाजपेयी, शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन में का कर चुके हैं.

फूलन देवी के जीवन पर बनी इस फिल्म के लिए शेखर कपूर ने मान सिंह को बुलवाया था. मान सिंह, एक्टर्स के साथ रहा करते थे. एक्टर चंबल में डकैतों के जीवन के बारे में उनसे जानकारी लिया करते थे.

Advertisement

मनोज बाजपेयी ने बताया कि मान सिंह उनके साथ रह चुका था. मान सिंह सरेंडर करने के 5 साल बाद भी हर समय चौकन्ना रहा करता था. वह हर किसी को शक की निगाह से देखता था और हर समय खौफ के साये में जिया करता था. उसे पूरे वक्त यह डर सताया करता था कि कोई बदले की आग में उसकी हत्या कर देगा. मनोज बाजपेयी ने ऐसे ही कई किस्से शो पर साझा किए.

फिल्म सोनचिड़िया में मनोज बाजपेयी के अलावा आशुतोष राणा, भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर शौरी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. सुशांत फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. सुशांत ने बातचीत के दौरान एक दिलचस्प बात बताई. उन्होंने बताया कि वह किस तरह से अपना मेकअप किया करते थे.

उन्होंने कहा कि फिल्म के सेट पर क्योंकि उन्हें चंबल के डकैत का लुक लेना होता था तो वह ढेर सारी धूल लेकर अपने चेहरे पर लगा लिया करते थे. इसी बीच भूमि पेडनेकर ने कहा कि यह रूटीन इतना नॉर्मल हो गया था कि स्टार कास्ट ने इसका नाम धूल की होली रख दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement