Advertisement

क्लास बंक कर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिल्म देखने जाते थे निरहुआ

इन दिनों द कपिल शर्मा शो चर्चा में हैं. उनके शो पर इस बार भोजपुरी स्टार्स निरहुआ, आम्रपाली, खेसारीलाल यादव और रानी चटर्जी मेहमान बनकर पहुंचे.

द कपिल शर्मा शो द कपिल शर्मा शो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

इन दिनों द कपिल शर्मा शो चर्चा में हैं. उनके शो पर इस बार भोजपुरी स्टार्स निरहुआ, आम्रपाली, खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी मेहमान बनकर पहुंचे. शो के दौरान आम्रपाली ने बताया कि उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कैसे एंट्री मारी. भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले आम्रपाली कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी थी. 2014 में भोजपुरी इंडस्ट्री की हालत बहुत खराब हो गई थी.

Advertisement

इस दौरान आम्रपाली ने निरहुआ के साथ एक फिल्म साइन की और यह जबरदस्त हिट हुई. सिनेमाघरों में यह फिल्म लगभग 50 दिनों तक चली. दर्शकों ने दोनों की जोड़ी की खूब पसंद किया. बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ लगभग 25 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

शो पर निरहुआ ने खुलासा किया कि वे बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के फैन है जिनकी फिल्में देखने के लिए वे अपनी क्लास तक छोड़ दिया करते थे. उन्होंने बताया कि वे करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने बचपन की बातों को साझा करते हुए बताया कि एक बार वे एनसीसी क्लास बंक करके करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी देखने गए थे.

कपिल शर्मा के शो पर अर्चना पूरन सिंह को लेकर भी मजाक किया गया. ऑडियंस में से किसी ने कहा कि अर्चना, रवि किशन की तरह दिखती हैं. इसके आगे उसने कहा लगता है कि रवि किशन को महिला के कपड़ों में वहां पर बैठा दिया गया है. इस मजाक पर सभी ठहाके मारकर हंसने लगे. गौरतलब है कि निरहुआ भोजपुरी के बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं. एक समय था जब उनके घर साइकिल भी नहीं थी लेकिन आज वे एक फिल्म के लिए 35 से 40 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement