Advertisement

खिलाड़ी कुमार को झूले से लगता है डर, कपिल के शो पर किया खुलासा

अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा डर पत्नी ट्विंकल खन्ना और घूमने वाले झूले से लगता है. यह खुलासा उन्होंने द कपिल शर्मा शो पर किया.

द कपिल शर्मा शो फोटो इंस्टाग्राम द कपिल शर्मा शो फोटो इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें सबसे ज्यादा किससे डर लगता है. तो जान लें अक्षय को सबसे ज्यादा डर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और घूमने वाले झूले से लगता है. यह खुलासा उन्होंने द कपिल शर्मा शो पर किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह झूले से झूलकर नीचे उतरते हैं तो उस दौरान होने वाली फीलिंग उन्हें बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती है.

Advertisement

इसके अलावा परिणीति चोपड़ा ने राज खोला कि उन्हें सबसे ज्यादा डर सांप से लगता है. उन्होंने बताया कि जब कोई सांप या उससे संबंधित किसी भी एनिमल की बात भी करता है तो वह डरकर बेहोश हो जाती हैं.

शो पर बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को लेकर भी बात की. कपिल ने मजाक के तौर पर कहा कि निक उनके इम्पोर्टेड जीजा हैं. इस पर परिणीति ने बताया कि निक उनके बहुत अच्छे बहनोई है. परिणीति ने बताया कि शादी के दौरान जूता छुपाई रस्म पर उन्हें निक से बहुत सारे डॉलर और हीरे शगुन के तौर पर मिले थे.

बता दें अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी मूवी पीरियड ड्रामा है. ये 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement