Advertisement

कपिल शर्मा शो: संजू ने सलमान को शादी के लिए मनाया तो ऐसे उड़ा मजाक

Salman Khan in Kapil Sharma Show सुपरस्टार सलमान खान अपने भाई और पिता सलीम खान के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. शो पर सलमान और कपिल ने जमकर मस्ती की.

कपिल शर्मा और सलमान खान कपिल शर्मा और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान अपने भाई अरबाज, सोहेल और पिता सलीम खान के साथ द कपिल शर्मा शो में शिरकत करने पहुंचे. कपिल से बातचीत के दौरान सलमान ने बताया कि किस तरह एक बार संजय दत्त उन्हें शादी के लिए समझाने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान उल्टा संजय का ही मजाक बन गया. सलमान ने बखूबी मिमिक्री करते हुए मंच पर यह पूरी घटना बताई.

Advertisement

सलमान ने बताया कि संजय दत्त उन्हें समझा रहे थे कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. इस दौरान लगातार उनका फोन भी बजता जा रहा था. वह शूटिंग से लौटे थे और थके हुए थे. वह बार-बार अपना फोन देखते थे और फिर दोबारा सलमान को समझाते थे. आखिरकार संजय दत्त ने अपना फोन उठाया और सलमान से हो रही बातों को रोक कर बाहर चले गए. सलमान का इशारा था कि फोन संजय दत्त की पत्नी मान्यता का था. 

सलमान खान ने इस वीडियो को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. महज 8 घंटे के भीतर वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म भारत में कटरीना कैफ के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement

कपिल शर्मा ने लंबे वक्त बाद एक बार फिर से पर्दे पर वापसी की है. हालांकि इस बार भी सुनील ग्रोवर इस सफर में उनके साथ नहीं हैं. कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक जरूर इस काफिले का हिस्सा हो गए हैं. उधर जहां सुनील ग्रोवर के शो को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है वहीं इधर कपिल शर्मा धीरे-धीरे दोबारा अपना पुराना ट्रैक पकड़ते जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement