Advertisement

द कपिल शर्मा शो पर आज पहुंचेगा करण जौहर के स्कूल का नया बैच

द कपिल शर्मा के आज के एपिसोड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टारकास्ट पहुंचेगी. सोनी चैनल के ट्विटर हैंडल से इसका एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया है.

द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम) द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

द कपिल शर्मा के आज के एपिसोड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म की स्टारकास्ट पहुंचेगी. सोनी चैनल के ट्विटर हैंडल से इसका एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया है. इसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शो में कृष्णा अभिषेक जैकी श्रॉफ के गेटअप में पहुंचेंगे और सभी को हंसाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement

प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि कृष्णा अभिषेक जैकी श्रॉफ के गेटअप में सभी को हंसा रहे हैं. कृष्णा अभिषेक 'तेरा नाम लिया तुझे याद किया' गाने पर एंट्री करते हैं. इसके बाद बच्चा यादव का किरदार निभा रहे कीकू शारदा उनसे पूछते हैं कि आप दादा कैसे बने? इस सवाल पर वो वोलते हैं. ''जब मैं पैदा हुआ तो गले में मैंने रुमाल बांधा और नर्स को कैची दिखाया और मैं बोला मेरी बच्ची है तू. फिर वो बाहर भाग गई और सभी को बोली दादा पैदा हुआ है.''

तीनों स्टार्स फिल्म के कई गानों पर डांस परफॉर्म भी करेंगे. शो के दौरान कपिल शर्मा सभी के हिंदी, मैथ्स और ट्रांसलेशन स्किल का टेस्ट लेंगे. अब देखना ये है कि इस टेस्ट में कौन पास होता है और कौन फेल.

Advertisement

गौरतलब है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, 10 मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर तले हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement