Advertisement

रितेश देशमुख बोले- धमाल के सेट पर हुई बेइज्जती, अब पर्सनल स्टाफ भी नहीं सुनता

Kapil Sharma Show द कपिल शर्मा शो में फिल्म टोटल धमाल की स्टार कास्ट मेहमान बनीं. इस दौरान अनिल कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित की जोड़ी ने खूब रंग जमाया.

कपिल शर्मा शो कपिल शर्मा शो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

द कपिल शर्मा शो में फिल्म टोटल धमाल की स्टार कास्ट मेहमान बनीं. इस दौरान अनिल कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित की जोड़ी ने खूब रंग जमाया. वहीं अजय देवगन, रितेश देशमुख और निर्देशक इंद्र कुमार ने अपने जोक्स से सबको हंसाया. रितेश ने टोटल धमाल की शूटिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाए.

रितेश ने बताया- "एक बार शूटिंग के दौरान जब इंद्र कुमार ने जोर से अपने टेक्नीश‍ियन्स को चिल्लाया कि 'अजय पर फोकस कर अजय पर'. इसके बाद से सबने ऐसा उन पर फोकस किया कि मेरे स्टाफ ने भी मेरी सुनना बंद कर दिया." रितेश के बारे में कपिल ने कहा कि उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी बढ़िया है कि उन्हें हमारे शो में होना चाहिए. वे इसके लिए बने हैं.

Advertisement

इस दौरान कभी परदे की हिट जोड़ी रही अनिल कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित का सुपर डांस भी देखने को मि‍ला. बता दें कि माधुरी का गाना एक दो तीन काफी हिट हुआ था. ये गाना फिल्म तेजाब का था. जिसमें माधुरी के कैरेक्टर का नाम मोहिनी था. जब फिल्म तेजाब हिट हो गई तो फैन्स माधुरी से ऑटोग्राफ मांगते थे, तब वे अपने नाम की जगह सिर्फ M लिखती थी, लोग समझते थे मोहिनी, लेकिन वे अपना नाम माधुरी ल‍िखती थीं. शो के दौरान कृष्णा अभिषेक के किरदार सपना ने अजय देवगन से एक करोड़ रुपए मांगे.

शो में अब नहीं दिखेंगे सिद्धू ?

पुलवामा टेरर अटैक के बाद सिद्धू द्वारा पाकिस्तान को लेकर दिए विवादित बयान से देश गुस्से में है. उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर कर दिया गया. वे इस शो में गेस्ट की भूमिका निभाते थे.  दो सीजन में वे कपिल के साथ रहे हैं. अब इस शो में उनकी जगह चर्चित कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह लेंगी. यह दूसरी बार है जब सिद्धू को अर्चना इस शो में रिप्लेस कर रही हैं.

Advertisement

इससे पहले 2017 में अर्चना ने कपिल शर्मा के शो में सिद्धू को रिप्लेस किया था. सिद्धू ने इस पर आपत्त‍ि भी जताई थी. इसके चलते कुछ समय तक कपिल शर्मा से उनके रिश्ते खराब रहे. इस साल वे फिर एक बार कपिल शर्मा के शो में लौटे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्चना पूरन सिंह इस बात की पुष्ट‍ि कर चुकी हैं कि उन्होंने कपिल के शो के दो एपिसोड 9 और 13 फरवरी को शूट किए हैं. लेकिन उन्होंने सिद्धू को टेम्परेरी रिप्लेस किया है, क्योंकि सिद्धू इस दौरान कहीं और बिजी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement