Advertisement

कपिल शर्मा को एक और झटका ये छोड़ सकते हैं शो!

कपिल शर्मा के शो से अगर ये महिला चली गई तो क्या होगा कपिल का....

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

आजकल कपिल शर्मा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. सुनील ग्रोवर के साथ चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं लगता है कपिल ने अपने प्यार का इजहार करके भी मुसीबत मोल ले ली है.

ऐसी खबरें हैं कि कपिल के शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस भी शो छोड़ सकती हैं. प्रीति और कपिल का पहले कई बार साथ नाम जोड़ा जा चुका है. प्रीति कपिल की दोस्त उस जमाने से थी जब वह इतने बड़े सेलेब नहीं बने थे.

Advertisement

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जैसे ही ट्विटर पर इजहार-ए-इश्क किया कुछ देर बाद ही उनकी 'एक्स गर्लफ्रेंड' ने उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी.

प्रीति ने तस्वीरें शेयर हुए लिखा, 'ऑल द बेस्ट कपिल'. अब ये प्रीति ही जानें कि उन्होंने वाकई कपिल को शुभकामनाएं दी हैं या तंज कसा है.

प्रीति और कपिल की मुलाकात 'कॉमेडी सर्कस' शो के समय हुई थी. ऐसा भी बताया जा रहा है कि कपिल के साथ प्रीति के रिश्तों से उनकी की मां खुश नहीं थीं. प्रीति की मॉडर्न लाइफस्टाइल कपिल की मम्मी को पसंद नहीं था.

प्रीति ने ऐसा तब किया जब कपिल शर्मा ने ट्विटर पर गिन्नी चतरथ के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं. कपिल ने यह भी ट्व‍ीट किया, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ हैं, सच तो यह है कि वह मुझे पूरा करती हैं. गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं. इनका स्वागत कीजिए. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement