Advertisement

पहले हफ्ते में द लॉयन किंग की जबरदस्त कमाई, इतना रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इंडियन मार्केट में डिज्नी के द लॉयन किंग ने पहले हफ्ते में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म ने अब तक 81.57 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हिंदी संस्करण में द लॉयन किंग को दर्शक पसंद कर रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर द लॉयन किंग के पहले हफ्ते की कमाई साझा की है.

द लॉयन किंग पोस्टर द लॉयन किंग पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

इंडियन मार्केट में डिज्नी के द लॉयन किंग ने पहले हफ्ते में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म ने अब तक 81.57 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हिंदी संस्करण में द लॉयन किंग को दर्शक पसंद कर रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर द लॉयन किंग के पहले हफ्ते की कमाई साझा की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक द लॉयन किंग ने गुरुवार को 5.65 करोड़ का कारोबार किया. इस कलेक्शन के साथ पहले हफ्ते में फिल्म की कुल कमाई 81.57 करोड़ हो गई है.

Advertisement

द लॉयन किंग ने फर्स्ट डे के अलावा बाकी वीक-डेज में भी अच्छा बिजनेस किया है. जहां पहले दिन फिल्म ने 11.06 करोड़ से ओपनिंग की थी वहीं दूसरे दिन फिल्म ने बड़ी छलांग लगाते हुए 19.15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था.

फिल्म में लोगों ने सिंबा के किरदार में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आवाज को पसंद किया है. वहीं फिल्म में मुफासा, टीमोन, पुंबा, स्कार की स्टारकास्ट डबिंग भी जम रही है. द लॉयन किंग के पिछले आंकड़ों को देखें तो फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 11.06 करोड़, श‍निवार को 19.15 करोड़, रविवार 24.54 करोड़, सोमवार 7.90 करोड़, मंगलवार 7.02 करोड़, बुधवार 6.25 करोड़ और गुरुवार 5.65 करोड़ का बिजनेस किया है. ओवरऑल फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही.

अब इस हफ्ते फिल्म की टक्कर पहले से थिएटर्स में सुपरहिट चल रहे फिल्म सुपर 30 से और कंगना रनौत-राजकुमार राव स्टारर जजमेंटल है क्या से होगी. जजमेंटल है क्या ने पहले से ही ऑडियंश में अपना माहौल बना रखा है तो यह देखना मजेदार होगा कि द लॉयन किंग कितने दिन और थिएटर पर टिक सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement