
डिजनी की फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन को मिल रहे प्यार और प्रशंसा के बीच सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने सह-कलाकारों का शुक्रिया अदा किया है. शाहरुख ने उन्हें और उनके बेटे आर्यन को फिल्म में अच्छा साउंड देने के लिए अपने साथी कलाकारों को धन्यवाद कहा. शाहरुख ने ट्वीट किया, "यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि बहुत सारे लोग 'द लायन किंग' फिल्म का मजा ले रहे हैं."
उन्होंने कहा, "फिल्म के हिंदी वर्जन को जिंदा करने के लिए मेरे साथी कलाकारों और दोस्तों का बहुत-बहुत शुक्रिया. संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े और कमाल के आशीष विद्यार्थी व असरानी साहब को मुझे और आर्यन को अच्छा साउंड देने के लिए धन्यवाद." बता दें कि भारत में फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 13.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म को पूरे देशभर में 2,140 स्क्रीनों पर 19 जुलाई से दिखाया जा रहा है.
शाहरुख खान ने फिल्म में सिंबा के बेटे मुफासा का वॉइस ओवर दिया है और उनके बेटे आर्यन ने सिंबा के लिए वॉइस ओवर किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. बता दें कि डिजनी की यह शानदार फिल्म पहले एनिमेशन में बनी थी और काफी वक्त पहले रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. अब इसे बिलकुल नई तकनीक के साथ डिजनी ने रिलीज किया है जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में देखी जा सकती है. जहां तक बात है शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की तो जीरो और जब हैरी मेट सेजल के फ्लॉप होने के बाद से लेकर अब तक शाहरुख ने अपनी अगली किसी भी फिल्म का ऐलान नहीं किया है. हालांकि ये खबर जरूर है कि वह जॉम्बीज के कॉन्सेप्ट पर आधारित वेब सीरीज बेताल का हिस्सा जरूर बनेंगे. इस वेब सीरीज के बारे में भी अब तक कोई खास जानकारियां सामने नहीं आई हैं.