
फिल्म द स्काई इज पिंक की डायरेक्टर सोनाली बोस ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताई है. जबसे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा है वहां पर संचार और इंटरनेट सुविधाओं को बंद कर दिया गया है. कम्युनिकेशन बंद होने के कारण सोनाली की पिछले 2 हफ्ते से जायरा वसीम से बात नहीं हो पाई है. कश्मीर में कम्युनिकेशन के ब्लैकआउट पर चिंता और नाराजगी जताते हुए सोनाली बोस ने इंस्टा पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
पोस्ट में जायरा वसीम संग तस्वीर शेयर कर सोनाली ने लिखा- ''#NotmyIndia. दो हफ्ते हो गए जम्मू-कश्मीर में संचार सुविधाओं को बंद हुए. मेरा दिल भारी है क्योंकि भारत के लोकतंत्र पर काले बादल छाए हैं. 90 के दशक से जब कांग्रेस की सरकार थी, घाटी के लोगों के साथ हुए भयानक मानवाधिकारों के उल्लंघन से मेरा दिल दुखा है. मासूम युवाओं की गुमशुदगी और हत्या कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस सरकार ने सारी हदें पार कर दी हैं. ''
''मैं हर भारतीय से पूछना चाहती हूं कि रातोंरात आपके राज्य को दो भागों में बांट दिया जाए और उसे केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया गया हो? तो आपको कैसा महसूस होगा? धारा 370 को एक पल के लिए छोड़ दें और ईमानदारी से जवाब दें. इस असंवैधानिक फैसले से मैं गुस्से और सदमे में हूं.''
''अभी भी वहां पर ब्लैकआउट है. निजी तौर पर मैं वहां किसी को इससे पहले नहीं जानती थी. लेकिन अब वहां मेरी एक बच्ची है, जायरा वसीम. फिल्म द स्काई इज पिंक की दिल और आत्मा. मैं पिछले एक साल से उसे और उसके परिवार को जानती हूं. उनके साथ जम्मू-श्रीनगर में काफी वक्त बिताया. ये सब होने के 1 दिन पहले मैं उनके साथ जम्मू में थी. ''
सोनाली ने लिखा- ''J-K में अचानक से सेना के जवानों की तैनाती से जायरा बेहद चिंतित थी. मैंने जायरा को आश्वस्त किया कि वे कुछ गलत ना सोचे. तब से मैं उससे संपर्क नहीं कर पा रही हूं. ऐसे मुश्किल के समय मैं उसे हिम्मत नहीं दे पा रही हूं. ईद की मुबाकरबाद भी नहीं दे पाई. मुझे यकीन है कि वे ईद नहीं मना पाए होंगे. हम हर दिन संपर्क में रहने का वादा कर अलग हुए थे. लेकिन मैं अभी अपने बच्ची तक नहीं पहुंच पा रही हूं.''
बता दें, जायरा वसीम पिछले दिनों बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था. जायरा ने आखिरी बार सोनाली बोस की मूवी द स्काई इज पिंक में काम किया. फिल्म में जायरा के अलावा प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर लीड रोल में हैं. ये मूवी अक्टूबर में रिलीज होगी.