Advertisement

द स्काई इज पिंक: ट्रेलर देख जायरा वसीम पर भड़के लोग, कर रहे हैं ऐसे-ऐसे पर्सनल कमेंट

द स्काई इज पिंक का ट्रेलर आने के बाद जायरा वसीम के कथित दोहरे रवैये को लेकर सोशल मीडिया में हेट रिएक्शन सामने आ रहे हैं. जायरा की स्थानीयता और उनकी धार्मिक पहचान को निशाना बनाते हुए पर्सनल ट्वीट किए जा रहे हैं. हालांकि तमाम लोग इस तरह के ट्वीट की आलोचना भी कर रहे हैं.

द स्काई इज पिंक द स्काई इज पिंक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

प्र‍ियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हो गया है. लंबे वक्त बाद प्र‍ियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में वापसी फैंस के लिए जबरदस्त ट्रीट है. फिल्म में प्रि‍यंका के साथ फरहान अख्तर, रोहित शरफ लीड रोल में हैं लेकिन फिल्म में नजर आ रही जायरा वसीम को देखकर फैंस खुश होने की बजाय काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, यह चर्चा है कि धर्म को आधार बनाकर फिल्मों से किनारा करने की घोषणा कर चुकी जायरा वसीम द स्काई इज पिंक के टोरंटो प्रीमियर में शामिल हो सकती हैं. हालांकि अभी तक इस तरह की पुख्ता खबरें नहीं आई हैं मगर ट्रेलर आने के बाद जायरा वसीम के कथित दोहरे रवैये को लेकर सोशल मीडिया में हेट रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

जायरा की स्थानीयता और उनकी धार्मिक पहचान को निशाना बनाते हुए पर्सनल ट्वीट किए जा रहे हैं. हालांकि तमाम लोग इस तरह के ट्वीट की आलोचना भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "ये वही जायरा वसीम हैं जो अल्लाह के नाम पर फिल्मों से किनारा करने की बात कह रही थीं. अब वो वापस लौट आई हैं. ये सब क्या पब्ल‍िसिटी स्टंट था, अब कहां गया जायरा वसीम का इस्लाम."

Advertisement

एक यूजर ने कहा, "मैं तो द स्काई इज पिंक फिल्म देखने नहीं जा रहा हूं. क्योंकि इस फिल्म में जिहादी जायरा वसीम हें. क्या आप लोग जायरा वसीम को देखने जा रहे हैं."

एक यूजर ने लिखा कि जायरा ने फिल्मों से दूरी बनाने के लिए ड्रामा किया था. इसे चीप अटेंशन भी कहा.एक यूजर ने लिखा, "जायरा वसीम अब अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए टूर पर जा रही हैं. मैंने तो सुना था बॉलीवुड छोड़ रही हैं क्योंकि उनका विश्वास मंजूरी नहीं देता है."

बताते चलें कि कुछ हफ़्तों पहले ही जायरा ने एक सोशल पोस्ट में बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा करते हुए लोगों को हैरान कर दिया था. जायरा वसीम ने लिखा था, "5 साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया. मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, मेरे लिए पॉपुलर होने के कई रास्ते खुल गए. मुझे लोगों की अटेंशन मिलने लगी. कई बार मुझे युवाओं का रोल मॉडल भी माना गया. हालांकि ये सब वो नहीं था, जिसकी मैंने ख्वाहिश की थी. खासकर सक्सेस और फैलियर को लेकर."

एक्ट्रेस ने लिखा था, "आज मुझे बॉलीवुड में 5 साल पूर हो गए हैं. मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं अपनी इस पहचान और जो काम मैं कर रही हूं मैं उससे खुश नहीं हूं. लंबे समय से मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कुछ दूसरी इंसान बनने की जद्दोजहद में लगी हुई हूं. मुझे इस बात का एहसास हो चुका है कि जिन चीजों को मैं वक्त दे रही हूं, जिन चीजों के लिए मेहनत कर रही हूं और जो नई लाइफस्टाइल अपनाने की कोशिश कर रही हूं, उन तमाम चीजों में मैं फिट तो हो सकती हूं, मगर मैं इन चीजों के लिए नहीं बनी हूं."

Advertisement

बता दें कि द स्काई इज पिंक सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है, जिसमें एक कपल अपनी बेटी को हुई गंभीर बीमारी और जिंदगी की जद्दोजहद के बीच जूझता नजर आता है. इस बीच लाइफ में होने वाले बदलाव और पड़ाव को शानदार तरीके से दिखाया गया है. द स्काई इज पिंक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है, जो कि पल्मनरी फाइबरोसिस से ग्रसित थीं. प्रियंका फिल्म में अदिति चौधरी और फरहान अख्तर निरेन चौधरी के रोल में दिखेंगे. दोनों पति-पत्नी बने हैं, जायरा उनकी बेटी आयशा चौधरी के रोल में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement