
यूएस की मशहूर द वॉयस सिंगर क्रिस्टिना ग्रीमी की शनिवार को कंसर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 22 साल की यंग और बेहतरीन सिंगर क्रिस्टिना शुक्रवार रात ओरलैंडों में एक कंसर्ट में परफॉर्म करने पहुंची थीं.
इस कंसर्ट में परफॉर्मेंस के बाद जब क्रिस्टिना फैन्स को ऑटोग्राफ दे रहीं थीं तभी अचानक वहां दो बंदूकों को हाथ में लिए हुए एक शख्स ने क्रिस्टिना पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं. गोली क्रिस्टिना के सिर पर भी लगी. क्रिस्टिना को गोली मारने के बाद इस हत्यारे ने खुद को भी गोली मार ली लेकिन क्रिस्टिना का भाई उसे दबोचने में कामयाब रहा. क्रिस्टिना को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद शनिवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इस खबर से क्रिस्टिना के फैन्स में शोक की लहर दौड़ गई है. क्रिस्टिना ने ओरलैंडों में आयोजित इस कंसर्ट से पहले अपने फैन्स को कंसर्ट का हिस्सा बनने के लिए सोशल मीडिया पर ये शानदार संदेश भी दिया था.
खुद को गोली मारने वाले क्रिस्टिना के हथियारे के बारे में फिलहाल कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है कि यह शख्स क्रिस्टिना का कोई फैन था या फिर कोई ओर, पुलिस इस छानबीन में जुटी हैं. खबरों के मुताबिक क्रिस्टिना जल्द अपनी नई एलबम लान्च करने वाली थीं इसी के चलते वह प्रमोशनल टूर पर थीं.