Advertisement

द जोया फैक्टर: धमाकेदार ट्रेलर, जबरदस्त अवतार में दिख रही हैं सोनम कपूर

सोनम कपूर की मच अवेटेड फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये एक जबरदस्त कहानी है. पिछले दिनों फिल्म के कुछ पोस्टर्स को रिलीज किया गया था. पोस्टर्स सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के कंटेंट की चर्चा है. द जोया फैक्टर में सोनम के अपोजिट दुलकर सलमान हैं.

 द जोया फैक्टर का पोस्टर द जोया फैक्टर का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

सोनम कपूर की मच अवेटेड फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये एक जबरदस्त कहानी है. पिछले दिनों फिल्म के कुछ पोस्टर्स को रिलीज किया गया था. पोस्टर्स सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के कंटेंट की चर्चा है. फिल्म में सोनम के अपोजिट दुलकर सलमान हैं.

शानदार स्टार कास्ट से सजी फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है. इसे 20 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को अभ‍िषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा फॉक्स स्टार स्टूडियो ने संभाला है.

Advertisement

यहां नीचे देखें ट्रेलर :-

कैसा है फिल्म का ट्रेलर:

फिल्म द जोया फैक्टर जोया सोलंकी नाम की एक लड़की की कहानी है. एक ऐसी लड़की जो खुद को अनलकी मानती है, लेकिन उसके पिता उसे क्र‍िकेट के लिए बहुत लकी मानते हैं. जोया का क्र‍िकेट के लिए लकी होने की वजह है उसका जन्मदिन जो 25 जून 1983 है.

ट्रेलर से पता चलता है कि जोया को एक दिन इंड‍ियन क्र‍िकेट टीम की जर्सी शूट का प्रोजेक्ट मिलता है. इस दौरान उसकी मुलाकात होती है क्र‍िकेट टीम के कैप्टन से, इस रोल को दुलकर सलमान ने निभाया है. जोया के क्रिकेट के लिए लकी चार्म होने की स्टोरी सबको पता चलती है और उसे सब क्र‍िकेट की देवी बना देते हैं. इस तरह जोया की नॉर्मल लाइफ का अचानक लाइमलाइट में आना, लोगों के जरिए पूजा जाना- कहानी का सबसे बड़ा ट्व‍िस्ट है. फिल्म की कहानी शानदार है.

Advertisement

20 स‍ितंबर को फिल्म रिलीज हो रही है. सोनम कपूर के चाचा संजय कपूर ने पहली बार सोनम कपूर के पिता का रोल निभाया है. इससे पहले अन‍िल कपूर ने फिल्म एक लड़की को देखा में सोनम के पिता का रोल निभाया था. रियल लाइफ बाप-बेटी की इस जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. देखना दिलचस्प होगा कि सोनम की फिल्म को लेकर दर्शक किस तरह रेस्पोंस करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement