Advertisement

इन 5 बातों से लगता है रितिक नहीं हैं कसूरवार!

बॉलीवुड में ब्रेकअप होना और फिर अलग होने की तरह-तरह की वजहें सामने आना आम बात है. लेकिन रिति‍क रोशन और कंगना रनोट के बीच का मामला कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ गया है.

कंगना रनोट और रितिक रोशन कंगना रनोट और रितिक रोशन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

रितिक रोशन और कंगना रनोट का विवाद काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं. रितिक रोशन और कंगना की कानूनी लड़ाई में शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरा हो जिस दिन इनसे जुड़ी कोई नई बात सामने न आई हो. हाल ही में कंगना और रितिक की करीबी दोस्ती को दिखाती एक तस्वीर लीक हुई है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि रितिक अब बातों का घुमाफिरा रहे हैं.

Advertisement

लेकिन ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर गहराई से सोचा जाए तो रितिक कसूरवार नहीं लगते...

रितिक ने कंगना के मेल का रिप्लाई नहीं किया
रितिक ने एक बयान में कहा था कि निजी बातें जब पब्लिक की जाती हैं तो कंट्रोवर्सीस खड़ी हो जाती हैं. एक हद तक ही शराफत से चुप रहा जा सकता है. लेकिन ये चुप्पी तब तोड़नी पड़ती है जब परिवार और इमेज का सवाल खड़ा हो जाए. सच्चाई ये भी है कि ई-मेल आईडी (hroshan@email.com) मेरा नहीं है. इस बारे में दो साल पहले ही मुंबई पुलिस की साइबर ब्रांच को बता चुका हूं. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है और जिस दिन इस आईडी को हैंडल करने वाले शख्स का पता लग जाएगा उस दिन सारी बातें खत्म हो जाएंगी.

कंगना ने खुद बताया वह कल्पनाओं में रहती हैं
कंगना ने रितिक को एक मेल में लिखा है, 'लगता है कि मुझे एसपरजर्स सिंड्रोम है. मैं इसको लेकर स्ट्रेस में हूं. अगर तुम्हें वक्त मिले तो पढ़ना. मैं इस सिन्ड्रोम का 98% तक शिकार हूं.' आपको बता दें कि एसपरजर्स सिंड्रोम एक पीडीडी टाइप का सिंड्रोम है जिसमें व्यक्ति को लोगों से बात करने में दिक्क्त होती है. पीडीडी का मतलब है किसी सामान्य स्किल का देर से विकास होना या उसमें समय लगना. एसपरजर्स में मरीज को औरों की अपेक्षा सामाजिकता सीखने, व्यवहार करने, लोगों से बात करने और सोचने समझने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके कई सारे लक्षण हैं जो कि एक से दूसरे व्यक्ति में कम से ज्यादा हो सकते हैं.

Advertisement

इन लोगों से रहे कंगना के अफेयर
कंगना के लव अफेयर्स की अगर बात की जाए तो आपको बता दें कि कंगना की लव लाइफ कुछ अच्छी नहीं रही है. जब कंगना ने बॉलीवुड में एंट्री की तब उनका अफेयर आदित्य पंचोली से था. हालांकि बाद में दोनों के बीच का रिश्ता काफी बिगड़ गया. आदित्य पंचोली के बाद कंगना को शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन में प्यार नजर आया.
दोनों के ब्रेकअप के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वो नहीं चाहते थे कि अध्ययन का करियर से ध्यान बंटे, मगर ब्रेकअप के बाद अध्ययन को भी इस बात का एहसास हो गया कि वो गलत थे. इसके बाद अजय देवगन के साथ कंगना के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं. कहा जाता है कि अजय देवगन द्वारा ठुकराए जाने के बाद कंगना काफी टूट गई थीं और ऐसे में वो ब्रिटेन के निकोलस लैफर्टे नामक एक डॉक्टर के करीब आ गईं.
मगर मीडिया रिपोर्टों की मानें तो निकोस इस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हुए कंगना के साथ शादी करना चाहते थे. वहीं कंगना अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं और ऐसे में एक साल तक चला ये रिलेशनशिप यहीं खत्म हो गया. बताया जाता है कि इसके बाद ही टूटे दिल के लिए सहारा ढूंढ रहीं कंगना की नजदीकियां रितिक से बढ़ने लगी थीं.

Advertisement

पेरिस विजिट
कंगना ने इल्जाम लगाया था कि रितिक ने पेरिस में उन्हें प्रपोज किया था और वह रिंग लेकर उनके पीछे वहां गए थे. जबकि रितिक का कहना है कि अगर ऐसा होता तो उनके पासपोर्ट पर वहां की स्टाम्प होनी चाहिए थी जो कि नहीं है.

फॉरेंसिक रिपोर्ट ने रितिक को दी क्लीन चिट
रितिक से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कंगना ने जो अपना ई-मेल अकाउंट हैक होने की बात कही थी वह झूठ है. ये बात एक फॉरेंसिक रिपोर्ट से भी साबित हो गई है. रितिक-कंगना विवाद में एक फॉरेंसिक सार्टिफिकेट सामने आया है. इसमें कहा गया है कि रितिक ने कंगना का ई-मेल अकाउंट हैक करने की कोशिश कभी नहीं की थी. एक जानी-मानी फॉरेंसिक फर्म ने रितिक को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है.' फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि रितिक ने कंगना के कई हजार मेल्स के रिप्लाई ही नहीं किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement