
फिल्म दबंग में 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' और दबंग 2 में 'दगाबाज रे' जैसे सॉन्ग्स के बाद दबंग 3 का रोमैंटिक गाना भी रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम 'नैना लड़े' है और इस गाने में 53 साल के सलमान और 21 साल की सई मांजरेकर को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. जहां दबंग और दबंग 2 के रोमैंटिक सॉन्ग्स को राहत फतेह अली खान ने आवाज दी थी वही दबंग 3 के सॉन्ग को जावेद अली ने अपनी आवाज दी है. इस सॉन्ग के लिरिक्स दानिश साबरी ने लिखे हैं.
21 साल सई संग 53 के सलमान के 'लड़े नैना', रिलीज हुआ नया गाना
दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की टॉप स्टार हैं और वे अक्सर अपने लुक्स और फैशनेबल आउटफिट्स के चलते चर्चा में रहती हैं हालांकि उनकी एक नई तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं. इस तस्वीर में करीना कपूर खान, जॉन अब्राहम और मोना सिंह जैसे सितारों को देखा जा सकता है. ये तस्वीर करीबन डेढ़ दशक पुरानी है क्योंकि फोटो में जॉन लंबे बालों में नजर आ रहे हैं और वे पिछले कई सालों से शॉर्ट हेयरस्टायल में ही मौजूद है. एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में जॉन और करीना साथ में बैठे हुए नजर आ रहे हैं वही दीपिका मोना सिंह और चेतन भगत के बीच खड़ी नजर आ रही हैं. फैन्स के बीच ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
करीना और जॉन के साथ इस फोटो में दीपिका भी हैं मौजूद, क्या आपने पहचाना?
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सलमान खान की दबंग एक ऐसी फ्रेंचाइस है जिसके सभी किरदार एक दूसरे से जुदा जरूर हैं लेकिन दर्शकों पर छोड़ते हैं गहरी छाप. इस बार चुलबुल पांडे और रज्जो के किरदार के अलावा एक और ऐसा कैरेक्टर है जिसने रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर ली हैं. हम बात कर रहे हैं कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की जो फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते वक्त किच्चा सुदीप ने दबंग 3 से जुड़ी कई मजेदार और हैरान करने वाली बातें बताई.
दबंग 3 में शूट किया गया बॉलीवुड का सबसे लंबा क्लाइमेक्स सीन, एक्टर ने खोले राज
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फेमस और ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई देशभक्ति वाली फिल्मों जैसी हॉलीडे, बेबी, रुस्तम, मिशन मंगल फिल्मों संग अन्य में काम किया है. अक्षय कुमार अक्सर आपकी फिल्मों को लेकर खबरों में रहते हैं. कुछ समय पहले अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता होने पर उनकी आलोचना की गई थी. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है और लोग अक्सर उनके बारे में बातें करते हैं.
अक्षय कुमार ने किया भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई, बताया किस बात से हूं दुखी
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर धर्मेन्द्र उम्र के इस दौर में अपना ज्यादातर समय अपने फॉर्महाउस पर बिताते हुए देखे जा सकते हैं. वे नेचर की खुमारियों के साथ ही साथ फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में उनके फार्महाउस के बाहरी इलाके से शुरुआत की गई. एक फाउंटेन के पास विक्टोरियन स्टायल में स्टैचू को देखा जा सकता है. इसके बाद कैमरा मेगास्टार धर्मेंद्र की तरफ मुड़ता हैं जहां वे एक छोटा सा मोनोलॉग देते हुए देखे जा सकते हैं.
फॉर्महाउस में मेथी के परांठों का मजा उठाते दिखे धर्मेंद्र, कही ये बात