Advertisement

ट्रंप के शपथ समारोह में बॉलीवुड तड़का, मीका के गीतों पर झूमे लोग

अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भव्य शपथ ग्रहण समारोह को और शानदार बनाया बॉलीवुड तड़के ने. इसके लिए मीका और मनस्वी ने ऐ शानदान प्रस्तुति दी. आप भी देखें...

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर दुनिया भर की नजरें हैं और कई बड़े स्टार्स ने यहां परफॉर्म किया. खास बात ये है कि पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड स्टाइल का कार्यक्रम हुआ.

सिंगर मीका और पूर्व मिस इंडिया व बॉलीवुड एक्ट्रेस मनस्वी ममगई के नेतृत्व में 30 भारतीय कलाकारों के दल ने यहां परफॉर्म किया. जॉन एफ केनेडी हॉकी फील्ड में बॉलीवुड के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी जिसे मौजूद मेहमानों ने खूब एंज्वॉय किया.

Advertisement

इस दौरान मीका ने बॉलीवुड के कई हिट नंबर्स सुनाए तो मनस्वी ने डांस में उनका सा‍थ बखूबी निभाया. काला चश्मा, तूने मारी एंट्र‍ियां जैसे गानों पर वहां मौजूद मेहमान भी झूमे. इससे पहले मशहूर भारतीय-अमेरिकी डीजे और ड्रमर रवि जखोटिया ने लिंकन स्मारक पर प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की थी.

8 डॉलर लेकर भारतीय पिता गया था यूएस, बेटा बना ट्रंप के समारोह की शान

देखें कितनी शानदार रही पंजाबी सिंगर मीका और मॉडल-एक्ट्रेस मनस्वी की प्रस्तुति:

अमेरिका में अबकी बार बनी ट्रंप सरकार

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक माने जाने भारतीय लोगों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वे इस समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. ऐसे में भारतीय कलाकारों को इस समारोह में आने की पूरी उम्मीद थी.

Advertisement

ट्रंप के सेक्स टेप पर बोले पुतिन

इससे पहले मीका ने ट्रंप की स्पीच और गाला डिनर की तस्वीरें शेयर कीं.

 ट्रंप के लिए परफॉर्म करेंगे मीका


वहीं मनस्वी ने भी अपने ऑफिशयल अकाउंट पर ट्रंप की शपथ ग्रहण सेरेमनी से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट कीं...

इससे पहले मनस्वी ने इंस्टाग्राम पर अपनी परफॉर्मेंस की तैयारियों की झलक दिखाई थी-


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement