
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने पूरी टीवी इंडस्ट्री के काम को होल्ड कर रखा है. टीवी शोज की शूटिंग बंद होने की वजह से चैनल को पुराने हिट सीरियल टेलीकास्ट करने पड़ रहे हैं. इस बीच एक शॉकिंग खबर सामने आई है.
तीन शोज बंद करने पर चैनल ने क्या कहा?
तीन पॉपुलर शोज को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. बेहद 2, इशारों इशारों में और पटियाला बेब्स बंद हो गए हैं. अब लॉकडाउन खुलने के बाद भी ये तीनों शोज टीवी पर वापसी नहीं करेंगे. बॉम्बे टाइम्स को दिए बयान में चैनल ने कहा- इन तीन फिक्शन शोज का नेचर और नैरेटिव टाइम बाउंड है. मार्च से शूटिंग रुकी हुई है. हम जिस स्थिति में हैं, उसके कारण हम इन शोज की लॉजिकल एंडिंग शूट नहीं कर सकते.
जब शाहरुख खान को आते थे अंडरवर्ल्ड से फोन, यूं निपटते थे किंग खान
''इन तीनों शोज ने अच्छा किया है. ये नैरेशन में कुछ नया लेकर आए थे. सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए और प्रोड्यूसर्स के साथ संयुक्त समझौते में इन शो को बंद करने का फैसला लिया गया है.'' जब बॉम्बे टाइम्स ने पटियाला बेब्स के प्रोड्यूसर रजिता शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा- लॉकडाउन की वजह से हम बाकी एपिसोड शूट नहीं कर पाए. हमें नहीं पता कब हम दोबारा शूटिंग कर पाएंगे. इसलिए शो को बंद करने का फैसला आपसी सहमति से लिया गया.
पति को बताने से पहले एकता ने 3 बार किया था प्रेग्नेंसी टेस्ट, ये है कारण
वहीं बेहद 2 के प्रोड्यूसर ने भी चैनल के फैसले का साथ देने की बात कही. पटियाला बेब्स की लीड एक्ट्रेस अशनूर कौर ने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा कि शो बंद हो गया. अब हम टीम की तरह काम नहीं करेंगे. ये दुखद है लेकिन मैं मिनी का रोल कर खुश हूं.