Advertisement

बिग बॉस: एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे ये 2 सेलेब्स, घरवालों ने खूब लगाए ठहाके

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों के लिए मेकर्स ने एंटरटेनमेंट की डोज बढ़ाने की पूरी प्लानिंग की है. शो में दो गेस्ट आकर घर का माहौल और बेहतर बनाएंगे.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

बिग बॉस में 15वां हफ्ता काफी शांत और बिना लड़ाई-झगड़े के बीत रहा है. कैप्टेंसी और नॉमिनेशन टास्क में भी कोई बड़ा ड्रामा देखने को नहीं मिला. अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों के लिए मेकर्स ने एंटरटेनमेंट की डोज बढ़ाने की पूरी प्लानिंग की है. शो में दो गेस्ट आकर घर का माहौल और बेहतर बनाएंगे.

बिग बॉस में खूब होगी मस्ती और धमाल

Advertisement

गुरुवार के एपिसोड में भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया और कॉमेडियन पारितोष शिरकत करेंगे. हर्ष घर में आकर घरवालों को कॉमेडी का पाठ पढ़ाएंगे. वे सभी कंटेस्टेंट्स को दूसरे घरवालों पर तंज कसते हुए वन लाइनर बनाने में मदद कर रहे हैं. इसके बाद बिग बॉस में कॉमेडी नाइट्स को होस्ट करने के लिए पहुंचेंगे पारितोष.

प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पारितोष ने घर में आकर महफिल जमा दी है. सभी घरवाले पारितोष की कॉमेडी पर ठहाके लगा रहे हैं. शो को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. फरवरी में बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा. अब घर में सिर्फ 10 घरवाले बचे हैं. इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेटेड हैं. देखना होगा कौन सा सदस्य कम वोट्स पाकर बेघर होगा.

मधुरिमा संग सिद्धार्थ की फ्लर्टिंग

इस बीच घर में मधुरिमा तुली और सिद्धार्थ शुक्ला की मस्तियां बढ़ती जा रही हैं. सिद्धार्थ की लगातार चल रही फ्लर्टिंग से मधुरिमा तुली परेशान हो गई हैं. दोनों के बीच चल रही इस मस्ती को घरवालों भी काफी एंजॉय कर रहे हैं. बीते वीकेंड के वार में सलमान खान की डांट खाने के बाद सिद्धार्थ ने खुद में बड़ा बदलाव किया है. इन दिनों वे गेम को लेकर काफी कूल नजर आ रहे हैं. लोगों को सिद्धार्थ का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement