Advertisement

कसौटी: नए विलेन की एंट्री, प्रेरणा की जिंदगी नर्क बनाने आ रही ये एक्ट्रेस

एकता कपूर के सुपरहिट शो कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका, मिस्टर बजाज के बाद नए विलेन की एंट्री होने वाली है. शो में आने वाली इस लेडी विलेन का मकसद प्रेरणा की जिंदगी को मुश्किल बनाना है.

कसौटी जिंदगी की 2 का सीन कसौटी जिंदगी की 2 का सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

एकता कपूर के सुपरहिट शो कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका, मिस्टर बजाज के बाद नए विलेन की एंट्री होने वाली है. शो में आने वाली इस लेडी विलेन का मकसद प्रेरणा की जिंदगी को मुश्किल बनाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को और मलासेदार बनाने के लिए मिस्टर बजाज की बुआ की एंट्री होने वाली है.

मिस्टर बजाज की बुआ का रोल दिग्गज अदाकारा अलका अमीन निभाएंगी. अलका शो में प्रेरणा की जिंदगी नर्क बनाने आ रही हैं. बॉलीवुड लाइफ ने सूत्र के हवाले से लिखा है, ''अलका ने कसौटी जिंदगी की 2 को साइन कर लिया है. वो शो में मिस्टर बजाज की बुआ का रोल अदा करेंगी. अलका के दिल में प्रेरणा के लिए जरा भी हमदर्दी नहीं होगी.''

Advertisement

शो में मिस्टर बजाज और प्रेरणा की शादी हो चुकी है. प्रेरणा को खोने के बाद से अनुराग पूरी तरह से टूट गया है. वहीं मिस्टर बजाज और प्रेरणा स्विटजरलैंड में हनीमून पर हैं. अनुराग वहां मिस्टर बजाज से बदला लेगा. कसौटी के ज्यूरिख स्पेशल एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. फिलहाल अनुराग को नहीं पता कि प्रेरणा ने किस मजबूरी में मिस्टर बजाज से शादी की है.

बात करें अलका अमीन की तो वे कई टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ज्यादातर उन्होंने मां के रोल निभाए हैं. टीवी पर अलका ने क्या हुआ तेरा वादा, ये प्यार नहीं तो क्या है, 12/24 करोल बाग, परिचय जैसे शोज में काम किया है. वहीं दम लगा के हईशा, बधाई हो, केदारनथा, रोमिया अकबर वॉल्टर जैसी फिल्मों में अलका ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement